बच्चे कर रहे हैं ऑनलाइन क्लास, तो रहिए सतर्क
कोरोनावायरस के ख़तरे के चलते पढ़ाई-लिखाई, ऑफिस का कामकाज और मीटिंग्स वगैरह धीरे-धीरे ऑनलाइन शिफ्ट हो रहे हैं, वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग और ई-लर्निंग को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी के साथ साइबर अपराधी भी ज़्यादा सक्रिय हो गए हैं और ऑनलाइन दुनिया में नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं जिसके चलते साइबर क्राइम में भी काफी तेज़ी से इज़ाफा हुआ है.
कोलकाता: कोरोना काल में जब ई-लर्निंग पर काफी ज़ोर दिया जा रहा है कोलकाता के एक स्कूल में हैकिंग की एक सनसनीख़ेज़ घटना की रिपोर्ट आई है.ख़बर है कि हैकर्स ने कोलकाता के एक गर्ल्स स्कूल की ऑनलाइन क्लास के दौरान हमला बोला और छात्राओं को रेप और हत्या की धमकियां दी.
ऑनलाइन क्लास में हैकर्स का हमला
कक्षा 6 की ऑनलाइन क्लास के बीच में ही हैकर्स ने धावा बोल दिया और चैट बॉक्स में अश्लील टिप्पणियां और धमकियां डाली जाने लगीं. हैकर्स ने लड़कियों पर भद्दी फब्तियां कसीं, गालियां दीं और फिर रेप करने और हत्या करने की धमकियां भी दीं जिसके बाद हड़कंप मच गया. बुरी तरह से घबराई हुई छात्राओं ने इस घटना की शिकायत अपने टीचर्स और पेरेंट्स से की. फिलहाल इस बारे में जांच की जा रही है कि क्या ई-क्लास का पासवर्ड किसी स्टूडेंट ने किसी के साथ साझा किया था जिसकी वजह से ये घुसपैठ मुमकिन हुई.
आपका बच्चा ऑनलाइन क्लास कर रहा है तो रहें सावधान
ऑनलाइन दुनिया में बच्चों की सुरक्षा पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं और अब इस स्कूल में पढ़ रही छात्राओं के अभिभावक ऑनलाइन कक्षाओं को लेकर काफी चिंतित हैं.
अप्रैल के महीने में ऐसी ही एक घटना गुजरात में भी हुई थी जब एक अज्ञात शख़्स ने जूम ऑनलाइन सर्विस पर चल रही निरमा यूनिवर्सिटी की एक ऑनलाइन क्लास को हैक कर लिया था और मास्टरबेट करने लगा. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस घटना का संज्ञान लिया था और गुजरात के DGP को पत्र लिखकर इस मामले में सख़्त कार्रवाई की मांग की थी.
सिंगापुर में भी हैकर्स कर चुके हैं अपराध
ज़ूम पर चल रही भूगोल की एक ऑनलाइन कक्षा को अचानक हैकर्स ने हाईजैक कर लिया और ई-क्लास के बीच में पॉर्न क्लिप्स चलानी शुरु कर दीं जिसके बाद क्लास को रोकना पड़ा. इतना ही नहीं इसके बाद सिंगापुर में ज़ूम ऐप को सस्पेंड कर दिया गया.
चिंता की बात इसलिए भी है कि अब तो प्री-स्कूल की क्लासेज़ भी ऑनलाइन चल रही हैं और कई बार अभिभावक बच्चों को मॉनिटर करने के लिए घर पर उपलब्ध नहीं होते.
बच्चों को ऑनलाइन दुनिया में इस तरह रखें सुरक्षित
- बच्चों को इंटरनेट के ख़तरों से आगाह करें
- अनजानी वेबसाइट्स पर जाने से बचें
- अपना पासवर्ड सेफ रखें, किसी से शेयर ना करें
- बच्चों को ताकीद करें कि अपने पर्सनल डीटेल शेयर ना करें
- किसी अनजान लिंक को क्लिक ना करें
- अनजान लोगों से दोस्ती ना करें
- अपनी फोटो या वीडियो इंटरनेट पर शेयर ना करें
- कोई भी नया गेम डाउनलोड करने से पहले चेक करें
हाल के दिनों में बढ़ गया है हैकर्स का आतंक
ऐसे मामलों को लेकर चिंता इसलिए भी बढ़ रही है क्योंकि देश भर के स्कूल-कॉलेज कोरोनावायरस के ख़तरे के चलते बंद हैं और फिलहाल ऑनलाइन कक्षाएं ही चलाई जा रही हैं. ऐसे में साइबर अपराधियों से सतर्क रहने और ऑनलाइन क्लासेज़ के दौरान स्टूडेंट्स की सेफ्टी पर ध्यान बेहद ज़रूरी है.
भारत सरकार ने ज़ूम सर्विस को लेकर चेतावनी भी जारी की थी और सरकारी कामकाज के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Vidyo के इस्तेमाल का आदेश भी जारी किया था जिसके बाद सभी मंत्रालयों और अदालतों तक का कार्य इसी ऐप के ज़रिए किया जा रहा है.
ये भी पढे़ं--CBSE बोर्ड: 1 से 15 जुलाई के बीच होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द