नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के कारण देश में कई कार्यक्रम और कई अनुष्ठान स्थगित कर दिए गए हैं. इसमें अनेक परीक्षाओं को भी स्थगित करना पड़ा है. छात्रों को भी इस महामारी में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. CBSE बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर आज देश की सर्वोच्च अदालत में सुनवाई हुई .
CBSE decides to cancel 10th and 12th exams scheduled for July 1 to 15, Solicitor General Tushar Mehta informs Supreme Court. #COVID19 pic.twitter.com/5XjLQWtJpV
— ANI (@ANI) June 25, 2020
इसमें सीबीएसई की तरफ से जानकारी दी गयी है कि 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच प्रस्तावित सभी परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी गयी हैं. सीबीएसई ने बची हुई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर ये बड़ा फैसला लिया है. सुप्रीम कोर्ट में बोर्ड की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने ये बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन विषयों की परीक्षा नहीं हुई है उसके लिए योजना तैयार की गई है.
ICSE बोर्ड की परीक्षाएं भी स्थगित
ICSE board also to cancel class 10 and 12 board exams. However, ICSE doesn't agree to give option to students to write exam later, Solicitor General Tushar Mehta informs Supreme Court. #COVID19 pic.twitter.com/jKTKWbSkj7
— ANI (@ANI) June 25, 2020
आपको बता दें कि सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ICSE द्वारा आयोजित परीक्षा भी रद्द करने का आदेश दिया. ICSE ने सुप्रीम कोर्ट को कहा कि हम परीक्षा रद्द करने के लिए सहमत हैं. महाराष्ट्र राज्य ने बॉम्बे HC को बताया है कि वे परीक्षा आयोजित नहीं कर सकते. इसलिए अब ICSE बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई है. इसमें आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली का पालन होगा. हालांकि ICSE ने बाद में परीक्षा देने का विकल्प नहीं रखा है.
मार्च से स्थगित हो रही हैं परीक्षाएं
Delhi, Maharashtra and Tamil Nadu have conveyed inability to conduct the examinations, Solicitor General (SG) Tushar Mehta informs Supreme Court.
— ANI (@ANI) June 25, 2020
कोरोना महामारी के चलते मार्च में सीबीएसई और ICSE समेत कई स्टेट बोर्ड के भी कुछ पेपर बाकी रह गए थे. कुछ स्टेट बोर्ड ने बिना परीक्षा के ही बच्चों को पास कर दिया, जबकि सीबीएसई ने जुलाई में बचे हुए पेपर कराने का फैसला किया. सीबीएसई ने बचे हुए पेपर 1 से 15 जुलाई के बीच कराने के लिए कहा था. अब ये तारीख भी टल गई है.