Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया बहुत भारी बारिश का अलर्ट, 8 नवंबर तक जमकर बरसेंगे बादल
Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के दक्षिणी हिस्से में मौसम की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर आगामी कुछ दिनों में केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का रविवार को पूर्वानुमान जताया है. विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया कि दक्षिणी तमिलनाडु और पड़ोसी क्षेत्रों के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण (सर्कुलेशन) है.
नई दिल्लीः Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के दक्षिणी हिस्से में मौसम की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर आगामी कुछ दिनों में केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का रविवार को पूर्वानुमान जताया है. विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया कि दक्षिणी तमिलनाडु और पड़ोसी क्षेत्रों के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण (सर्कुलेशन) है.
हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान
चक्रवाती परिसंचरण के अगले तीन दिन में पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर दक्षिण-पूर्व और निकटवर्ती पूर्व-मध्य अरब सागर की दिशा में बढ़ने की संभावना है. इसमें कहा गया है कि इसके कारण बंगाल की खाड़ी से आने वाली निचली तेज पूर्वी हवाओं के प्रभाव में अगले सात दिन में दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है.
8 नवंबर तक बहुत भारी बारिश के आसार
विभाग ने बताया कि पांच से आठ नवंबर के बीच केरल में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने और रविवार को कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है. विभाग ने शनिवार को राज्य के पथानामथिट्टा, इडुक्की और मलप्पुरम जिलों में पांच नवंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था.
ऑरेंज अलर्ट का मतलब है-छह सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर के बीच बहुत भारी वर्षा होने की संभावना.
हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का अनुमान
वहीं हिमाचल प्रदेश के स्थानीय मौसम कार्यालय ने शनिवार को अनुमान जताया कि सात से नौ नवंबर तक हिमाचल प्रदेश के मध्यम और ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बारिश और हिमपात हो सकता है क्योंकि मंगलवार रात एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. मौसम विभाग ने कहा कि सात नवंबर को ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है जबकि आठ और नौ नवंबर को मध्यम पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बारिश व हिमपात हो सकता है.
कसोल में हुई बारिश, केलोंग में जीरो से नीचे गिरा पारा
बीते 24 घंटे में मनाली के निकट कसोल में एक मिलीमीटर बारिश हुई है जबकि भावनगर, कल्पा और कुछ अन्य स्थानों पर नाममात्र की बारिश हुई. हिमाचल प्रदेश में एक अक्टूबर से चार नवंबर के बीच मानसून के बाद के मौसम में सामान्य 27.9 मिलीमीटर की तुलना में 27.3 मिलीमीटर बारिश हुई है.
आदिवासी बहुल लाहौल-स्पीति जिले के केलोंग में सबसे ठंडी रात दर्ज की गई और तापमान शून्य से नीचे 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि ऊना सबसे गर्म इलाका रहा, जहां तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़िएः PM Kisan 15th installment: जल्द किसानों का भरेगा अकाउंट, इन लाभार्थियों को मिलेगी डबल किस्त
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.