नई दिल्लीः Independence Day 2022 Speech, Bhashan, Nibandh in Hindi: भारत 15 अगस्त को 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इसी दिन भारत को आजाद हुए 75 वर्ष भी पूरे हो जाएंगे और वह अपनी आजादी के 76वें वर्ष में प्रवेश करेगा. इसे आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. स्कूलों, कॉलेजों, सोसायटियों आदि में रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में आप अगर स्वतंत्रता दिवस का भाषण तैयार करना चाहते हैं तो इन बातों को अपनी स्पीच में जरूर शामिल करें. वहीं, अगर आप स्वतंत्रता दिवस पर निबंध लिखने जा रहे हैं तो इन महत्वपूर्ण बातों को अपने निबंध का भी हिस्सा बना सकते हैं. भाषण की शुरुआत वीर रस की कविताओं से कीजिए.


इन लाइनों के साथ शुरू कर सकते हैं भाषण
'फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर
हम उनको सलाम करते हैं.' 


यह भी पढ़िएः Independence Day 2022: आजादी के अमृत महोत्सव पर इन देशभक्ति संदेशों के जरिए दें शुभकामनाएं


भाषण में इन बातों को करें शामिल
आप इस तरह की किसी लाइन के साथ अपने भाषण या निबंध की शुरुआत कर सकते हैं. अगर भाषण दे रहे हैं तो मंच पर मौजूद सभी लोगों का अभिवादन करते हुए अपनी बात कहना शुरू करें. अपने भाषण में इन बातों को जरूर बताएं.


1. भारत को 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली थी.
2. यह दिन अपने आप में महान है, क्योंकि लंबे संघर्ष के बाद हमें आजादी मिली थी.


3. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने दिल्ली में लाल किले के, लाहौरी गेट के ऊपर तिरंगा झंडा फहराया था.
4. भारत की आजादी में महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद समेत कई क्रांतिकारियों ने अतुल्यनीय योगदान दिया था.


5. स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है. 
6. प्रधानमंत्री 5 अगस्त के दिन लाल किले के प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हैं.


इसके अलावा आप स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास के बारे में भी बता सकते हैं. अंत में धन्यवाद कहकर अपना भाषण समाप्त करें.


यह भी पढ़िएः Independence Day 2022: 15 अगस्त को ही क्यों मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस? जानें इससे जुड़े सवालों के जवाब