नई दिल्लीः Independence Day Speech, 15 August 2024 Bhashan: इस साल 15 अगस्त को भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. भारत को 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली थी. 15 अगस्त के उपलक्ष्य में देशभर के शिक्षण संस्थानों, कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाता है. स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होता है. ऐसे में आप भी अपने बच्चों का 15 अगस्त का भाषण तैयार कर सकते हैं.


इस तरह तैयार कर सकते हैं भाषण


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माननीय मुख्य अतिथि, अतिथिगण, आदरणीय प्रधानाचार्य, शिक्षक गण और मेरे प्यारे सहपाठियों, मैं 15 अगस्त के उपलक्ष्य में आपके सामने इस देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं. मैं उनके अमिट बलिदान को याद करते हुए आपको बताना चाहता हूं कि अगर वे अपना जीवन न्योछावर न करते तो हम 1947 में आजाद न हो पाते.


भारत की आजादी में महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, मंगल पांडे समेत अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों ने कभी न भुलाए जाने वाला योगदान दिया था. 


भारत तब अंग्रेजी हुकूमत का गुलाम था. अंग्रेज भारत में रहकर यहां के संसाधनों का दोहन करते थे और भारतीयों को प्रताड़ित करते थे. हमारे अधिकारों का हनन हो रहा था. इसे देखकर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत को आजाद करने की ठानी. उन्होंने अंग्रेजों से हर कदम पर लोहा लिया और उन्हें भारत को आजाद करने के लिए मजबूर करना पड़ा. 


अंग्रेजों से आजादी पाने के बाद भारत ने अपना गणतंत्र बनाया. अपनी कानून-व्यवस्था बनाई. हम धीरे-धीरे आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े. हमने दुनिया के सामने खुद को खड़ा किया. फिर हम दुनिया के साथ कदम से कदम बढ़ाने लगे. आज दुनिया में भारत की धाक है. बडे़ मुद्दों पर भारत की राय सुनी जाती है. भारत ने अपनी अध्यक्षता में देश के अलग-अलग शहरों में जी20 का आयोजन किया था. ग्लोबल साउथ में भारत की गिनती अग्रणी देशों में होती है. 


भारत की साख पूरी दुनिया में है. लेकिन भारत के सामने अभी भी कई चुनौतियां हैं जिन्हें पार करना बेहद जरूरी है. भारत को आगे बढ़ने के लिए अपनी युवा शक्ति का पूरी तरह से इस्तेमाल करना होगा. इसके लिए बेरोजगारी से निपटना होगा. इसके लिए हमें आगे और प्रयास करने होंगे. लेकिन यह तय है कि भारत देश के निर्माण और विकास के लिए योगदान देता रहेगा. हम यही उम्मीद करते हैं कि भारत और तेजी से प्रगति करे और दुनिया के विकसित देशों की सूची में शामिल हो. 


इसी उम्मीद के साथ मैं आपको एक बार फिर स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूं. 


जय हिंद! जय भारत


यह भी पढ़िएः सुबह खाली पेट पीएं इस चीज का पानी, लटकती चर्बी पिघलने लगेगी, कब्ज भी हो जाएगी छूमंतर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.