नई दिल्ली: Indian Railway ने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है. अब आपके परिवार का कोई भी सदस्य आपकी जगह पर कंफर्म टिकट पर यात्रा कर सकता है. कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि टिकट कराने के बाद हमें किसी कारणवश अपने ट्रेवल प्लान में बदलाव करना पड़ता है. पर ऐसे में कई बार आपको अपना टिकट कैंसिल कराना पड़ता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब ट्रांसफर कर सकते हैं रेलवे टिकट


अगर आपके पास कंफर्म टिकट है, तो आप अपना टिकट ट्रांसफर कर सकते हैं. यानी अब आपके कंफर्म टिकट पर आपकी जगह कोई और भी यात्रा कर सकता है. 


आप ट्रेन की टाइमिंग से 24 घंटे पहले आप अपने कंफर्म टिकट को ट्रांसफर करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं. आपके अनुरोध के बाद आपके टिकट से आपका नाम काट दिया जाता है, और दूसरे यात्री का नाम डाल दिया जाता है. 


टिकट ट्रांसफर के बारे में यह जानना सबसे जरूरी है कि आप सिर्फ एक बार ही टिकट ट्रांसफर कर सकते हैं. एक बार टिकट ट्रांसफर होने के बाद आप दोबारा इस टिकट को ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं. 


कैसे करें अपने टिकट को ट्रांसफर


  • सबसे पहले आपको अपने टिकट का प्रिंटआउट निकालना होगा.   

  • इसके बाद आपको इस प्रिंटआउट के साथ रेलवे के रिजर्वेशन टिकट काउंटर पर जाना होगा. 

  • काउंटर पर आपको ट्रांसफर के लिए अप्लाई करना होगा.

  • इसके बाद आप जिसका टिकट करना चाहते हैं, उसका कोई आईडी प्रूफ देना होगा.

  • इसके बाद काउंटर से आप नए यात्री के साथ कंफर्म टिकट का प्रिंटआउट ले सकते हैं. 


रेलवे कंफर्म टिकट ट्रांसफर सिर्फ अभी अपने परिवार के सदस्य को ही ट्रांसफर किया जा सकता है. यानी आप अपने पिता, माता, भाई, बहन, पत्नी, पुत्र या पुत्री को ही अपना कंफर्म टिकट ट्रांसफर कर सकते हैं. 


यह भी पढ़िए: Gold Price 14 Sep: 9000 रुपये टूटे सोने के दाम, बाजार में इतना सस्ता हुआ गोल्ड



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.