रेलवे में निकली बंपर वेकेंसी, जल्द करें अप्लाई
अगर आप रेलवे की नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. एनएफआर (Northeast Frontier Railway) में अप्रेंटाइस के पदों पर बड़ी भर्तियां जारी की गई है. जॉब से जुड़ी पूरी खबर के लिए नीचे पढ़ें.
नई दिल्ली: एनएफआर (Northeast Frontier Railway) में अप्रेंटाइस के पदों पर बड़ी वेकेंसी निकाली है. अगर आप रेलवे में जॉब करना चाहते हैं तो आपके पास एक बड़ा अवसर है. जॉब के लिए इच्छुक उम्मीदवार 15 सितंबर, 2020 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
कुल खाली पदों की संख्या
रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों पर कुल 4499 पदों पर आवेदन जारी किए हैं. जिसमें विभिन्न जगहों पर पोस्ट जारी किए गए हैं.
Katihar (KIR)& TDH workshop - 970
Alipurduar – 497
Rangiya – 435
Lumding & S&T/workshop – 1302
Tinsukia – 484
NewBongaigaon Workshop (NBQS) &EWS/BNGN – 539
Dibrugh - 276
शैक्षणिक योग्यता
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड 10वीं का सर्टिफिकेट होना जरूरी है या फिर उसके समकक्ष का सर्टिफिकेट हो. इसके साथ ही 50 फीसदी मार्क्स भी होने चाहिए. साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स भी होना चाहिए.
BPSSC में निकली वेकेंसी, जॉब का सुनहरा अवसर.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल तय की गई है. एससी-एसटी कैंडिडेट को आयु सीमा में 5 साल तक की छूट मिलेगी. वहीं, ओबीसी कैंडिडेट को 3 साल तक की छूट है.
जरूरी तारीखें
आवेदन करने की शुरुआती तारीख - 16 अगस्त 2020
आवेदन करने की आखिरी तारीख - 15 सितंबर 2020
जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://nfr.indianrailways.gov.in