BPSSC में निकली वेकेंसी, जॉब का सुनहरा अवसर

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) का अगर आप सपना देखते हैं तो यह पूरा हो सकता है. BPSSC ने विभिन्न पदों पर भर्तियां जारी की है, जॉब से जुड़ी पूरी खबर के लिए नीचे पढ़ें.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 16, 2020, 04:45 PM IST
    • आवेदन करने की शुरुआती तारीख - 13 अगस्त, 2020
    • आवेदन करने की आखिरी तारीख - 13 सितंबर, 2020
BPSSC में निकली वेकेंसी, जॉब का सुनहरा अवसर

पटना: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने कई पदों पर वेकेंसी निकाली है. अगर आपका सपना BPSSC में नौकरी करने का है तो इसे पूरा करने का बड़ा मौका है.  

पद का नाम
BPSSC में रेंज ऑफिसर ऑफ फॉरेस्ट के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.

कुल खाली पदों की संख्या
आयोग की तरफ से कुल 43 पदों पर वेकेंसी जारी की गई है.

योग्यता
इस पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास एनिमल पैथेलॉजी, एनिमल हस्बैंडरी, बॉटनी, केमिस्ट्री, ज्यूलॉजी, मैथेमेटिक्स, फिजिक्स, स्टैटिस्टिक्स एंड ज्यूलॉजी के साथ साइंस में बैचलर डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीसीए डिग्री होनी चाहिए.

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर जारी की गई वेकेंसी.

सैलेरी
इस वेकेंसी में कैंडिडेट को 7वें वेतन आयोग के लेवल 6 के मुताबिक सैलरी दी जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 35,400-1,12400 रुपए प्रतिमाह सैलेरी के रूप में भुगतान किया जाएगा. 

आयु सीमा
विभिन्न वर्गों के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है.
सामान्य/ईडब्ल्यूएस- न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष
बीसी/ईबीसी (पुरुष)- न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/बीसी/ईबीसी (महिला)- न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष
एससी/एसटी- न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 47 वर्ष
बता दें आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2020 के आधार पर की जाएगी. 

जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआती तारीख - 13 अगस्त 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख - 13 सितंबर 2020
फीस जमा करने की आखिरी तारीख - 16 सितंबर 2020

आवेदन शुल्क
समान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडट को एप्लीकेशन फीस के रूप में 700 रुपए जमा करने होंगे, जबकि एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग को 400 रुपए जमा करने होंगे. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान से किया जा सकता है.

चयनित प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा इंटव्यू और फिजिकल टेस्ट से किया जाएगा.

इच्छुक उम्मीदवार जॉब से जु़ड़ी अधिक जानकारी के लिए BPSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://bpssc.bih.nic.in

 

ट्रेंडिंग न्यूज़