Indian Railways: इंदौर-उज्जैन रूट पर ये 20 ट्रेनें रद्द की गईं, इस तारीख तक नहीं चलेंगे ट्रेन
Indian Railways: कुल प्रभावित ट्रेनों में से चार-चार ट्रेनों को समाप्त और शॉर्ट-टर्मिनेट किया जाएगा जबकि 12 को डायवर्ट किया जाएगा. रेलवे के मुताबिक, सेक्शन के दोहरीकरण का काम अंतिम चरण में है और रेलवे लाइन, ट्रैक लिंकिंग का काम चल रहा है.
Indian Railways: भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि इंदौर-देवास-उज्जैन खंड के बीच ट्रैक दोहरीकरण के लिए लिए जा रहे मेगा ब्लॉक के कारण उसने रतलाम मंडल में कई ट्रेनों को रद्द कर दिया और उनका मार्ग परिवर्तित कर दिया. रेलवे ने कहा कि इंदौर-उज्जैन खंड के ट्रैक दोहरीकरण कार्य से 20 से अधिक ट्रेनें प्रभावित होंगी. गौरतलब है कि इन ट्रेनों को 30 दिसंबर तक रद्द कर दिया गया है.
कुल प्रभावित ट्रेनों में से चार-चार ट्रेनों को समाप्त और शॉर्ट-टर्मिनेट किया जाएगा जबकि 12 को डायवर्ट किया जाएगा. रेलवे के मुताबिक, सेक्शन के दोहरीकरण का काम अंतिम चरण में है और रेलवे लाइन, ट्रैक लिंकिंग का काम चल रहा है.
रद्द की गईं ट्रेनों की लिस्ट
-ट्रेन संख्या 09535 महू-रतलाम डेमू स्पेशल 15 से 30 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
-ट्रेन संख्या 09536 रतलाम-महू डेमू स्पेशल 15 से 30 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
-ट्रेन संख्या 09354 इंदौर उज्जैन पैसेंजर स्पेशल 15 से 30 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
-ट्रेन संख्या 09353 उज्जैन इंदौर पैसेंजर स्पेशल 15 से 30 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस 14 से 29 दिसंबर तक उज्जैन रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और उज्जैन और इंदौर के बीच रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस, इंदौर से 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक इंदौर और उज्जैन के बीच रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 22983 कोटा इंदौर एक्सप्रेस कोटा से 15 से 30 दिसंबर तक मक्सी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और मक्सी और इंदौर के बीच रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 22984 इंदौर कोटा एक्सप्रेस इंदौर और मक्सी के बीच रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें- Parliament Security Breach: जो कुछ हुआ उसके पीछे ललित झा का दिमाग; पुलिस को मोबाइल की तलाश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.