Inflation Rate: 7 फीसदी के रेट पर रहेगी महंगाई दर, RBI गवर्नर ने जताई उम्मीद
सितंबर में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.4 प्रतिशत हो गई थी जबकि अगस्त में यह सात प्रतिशत के स्तर पर थी. गौरतलब है कि खाद्य और ऊर्जा उत्पादों की कीमतों में तेजी के कारण खुदरा महंगाई की दर में वृद्धि हुई थी.
नई दिल्ली: Reserve Bank Of India के गवर्नर शक्तिकांत दास ने महंगाई दर के 7 फीसदी से कम पर रहने की उम्मीद जताई है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कीमतों में वृद्धि को एक बड़ी चुनौती बताते हुए शनिवार को उम्मीद जताई कि अक्टूबर में मुद्रास्फीति की दर सात प्रतिशत से कम रहेगी.
सितंबर के महीने में कितनी थी महंगाई दर
बता दें कि सितंबर में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.4 प्रतिशत हो गई थी जबकि अगस्त में यह सात प्रतिशत के स्तर पर थी. गौरतलब है कि खाद्य और ऊर्जा उत्पादों की कीमतों में तेजी के कारण खुदरा महंगाई की दर में वृद्धि हुई थी. दास ने अक्टूबर माह के लिए मुद्रास्फीति की दर में कमी आने की इस उम्मीद के लिए सरकार और आरबीआई द्वारा पिछले छह-सात महीनों में उठाये गए उपायों को जिम्मेदार बताया है.
क्या कहा RBI गवर्नर ने
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने 'एचटी लीडरशिप समिट' में कहा कि महंगाई दर को दो से छह प्रतिशत के दायरे में रखने के लक्ष्य में बदलाव की आवश्यकता नहीं है क्योंकि छह प्रतिशत से अधिक की महंगाई दर आर्थिक वृद्धि को प्रभावित करेगी. सरकार ने आरबीआई गवर्नर की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) को महंगाई दर दो से छह प्रतिशत के दायरे में रखने की जिम्मेदारी दी हुई है.
दास ने कहा महंगाई चिंता का विषय
आरबीआई गवर्नर ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर कहा कि वैश्विक उथल-पुथल के बीच भारत के समग्र वृहद-आर्थिक बुनियादी पहलू मजबूत बने हुए हैं और आर्थिक वृद्धि की संभावनाएं अच्छी दिख रही हैं. उन्होंने कहा,"हम उम्मीद करते हैं कि अक्टूबर के लिए महंगाई दर के आंकड़े सात प्रतिशत से कम होंगे. महंगाई चिंता का विषय है जिससे हम अब प्रभावी ढंग से निपट रहे हैं."
सोमवार को जारी होंगे अक्टूबर की महंगाई के आंकड़े
अक्टूबर महीने के महंगाई के आंकड़े सोमवार को जारी होंगे.उन्होंने कहा कि पिछले छह या सात महीनों में आरबीआई और सरकार दोनों ने ही महंगाई को कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं. दास ने कहा कि आरबीआई ने अपनी ओर से ब्याज दरों में वृद्धि की है तथा सरकार ने आपूर्ति पक्ष से जुड़े कई कदम उठाए हैं.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में 7200 रुपये सस्ता मिल रहा गोल्ड, जानें आज क्या है कीमत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.