नई दिल्ली: आज युवावस्था से ही लोग बचत करने के बारे में सोचने लगते हैं, लेकिन यह जानना सबसे आवश्यक है कि हम किस योजना में निवेश करके अधिक से अधिक पैसे बचा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब हम वृद्धावस्था की और बढ़ने लगते हैं, तब हमें एक निश्चित आय की सख्त आवश्यकता महसूस होने लगती है. अधिकतर लोग  पेंशन फंड और पीएफ में निवेश करते हैं.


कई लोग फिक्स्ड डिपाजिट में भी निवेश करते हैं, लेकिन अब फिक्स्ड डिपाजिट पर ब्याज दर लगातार घटती जा रही है. 


ऐसी स्थिति में आप सरकार और LIC द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं में निवेश कर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. 


सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)


यह देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत करने की एक बेहतरीन स्कीम है. इस स्कीम पर निवेशक को अच्छा ब्याज भी मिलता है. 


इस स्कीम के तहत नागरिकों को जमा राशि पर 7.4 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. इस स्कीम का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इस स्कीम में बचत पर मिलने वाले ब्याज पर आयकर अधिनियम 80C के तहत छूट मिलती है.



इस स्कीम के तहत आप 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स क्लेम कर सकते हैं.


यह भी पढ़िए: अगर खरीदना चाहते हैं शुद्ध सोना तो एक जून तक करें इंतजार, लागू हो रहा ये नियम 


प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (PMVVY)


भारत सरकार LIC के तहत इस योजना का संचालन करता है. यह योजना वरिष्ठ नागरिकों को 10 वर्षों तक पेंशन प्रदान करती है. 


इस योजना पर LIC 7.7 प्रतिशत का ब्याज देती है. इस पॉलिसी के तहत वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स रिटर्न मिलता है.



यह पॉलिसी 10 वर्षों में मैच्योर हो जाती है और इसके बाद इस स्कीम में जमा राशि पर निवेशक को 7.7 प्रतिशत ब्याज मिलना शुरू हो जाता है. 


डाकघर मासिक आय योजना (POMIS)


इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 6.6 प्रतिशत ब्याज मिलता है. इस योजना के तहत आपको अन्य निवेश योजनाओं की तुलना में बेहतर रिटर्न मिलता है. 



इस स्कीम में आप न्यूनतम 1,500 रुपये से निवेश शरू कर सकते हैं. यह योजना 5 वर्षों में मैच्योर हो जाती है.


इस योजना में आप सिंगल अकाउंट के लिए अधिकतम 4.5 लाख और जॉइंट अकाउंट के लिए अधिकतम 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. 


यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana: आने वाली है योजना की आठवीं किस्त, आपके खाते में है समस्या तो ये है समाधान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.