नई दिल्ली: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपरेंटिस के पदों पर बड़ी संख्या में भर्तियां निकाली है. बता दें कि विभाग आवेदन की प्रक्रिया को लगातार आगे बढ़ाता जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन के तहत 29 मार्च, 2020 को IOCL की तरफ से लिखित परीक्षा ली जानी थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन लगाया गया और इसके बाद आवेदन की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया गया. सबसे पहले IOCL ने 500 पदों पर वेकेंसी जारी करते हुए आवेदन की प्रक्रिया के लिए 20 फरवरी से लेकर 20 मार्च तक की समयसीमा निर्धारित की गई थी लेकिन कोरोना के चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया गया.


कोरोनावायरस से भी घातक है चिंता !, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.


आवेदन की तारीख को आगे बढ़ाते हुए IOCL ने वेकेंट पोस्ट की संख्या भी 500 से बढ़ाकर 600 कर दी है. बता दें कि आवेदन की अंतिम तारीख 21 जून, 2020 निर्धारित की गई है. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर चुके हैं उन्हें वापस आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है लेकिन जिन्होंने अभी तक आवेदन फॉर्म नहीं भरा उनके पास रोजगार का सुनहरा अवसर है.


आयु सीमा


आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष तय की गई है.


चयन प्रक्रिया
इंडियन ऑयल अपरेंटिस पद के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और Document Verification के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQs) के साथ 100 क्वेश्चन होंगे. जिसमें एक सही ऑप्शन के साथ चार ऑप्शन शामिल होंगे.


अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
https://rectt.in/Notification/Advertisement.aspx