नई दिल्ली: नई एप्पल 14 सीरीज और एप्पल वॉच सीरीज 8 शुक्रवार से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. रुचि रखने वाले अब देश में एप्पल ऑथोराइज्ड रिसेलर्स और एप्पल स्टोर ऑनलाइन से आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो, एप्पल वॉच सीरीज 8 और एप्पल वॉच एसई खरीद सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां से खरीद सकते हैं आईफोन 14 


एप्पल स्टोर ऑनलाइन पर, ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 54,900 रुपये से अधिक के ऑर्डर पर 6,000 रुपये की तत्काल बचत मिलती है. इसके अलावा, अधिकांश प्रमुख बैंकों के क्रेडिट कार्ड के साथ नो कॉस्ट ईएमआई भी है.


इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक, नई सीरीज में आईफोन 14 प्रो और 14 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन हैं. देश में एप्पल ऑथोराइस्ड रिसेलर्स को नई सीरीज के लिए मजबूत मांग मिली है.


जानिए क्या होगी फोन की कीमत


भारत में ग्राहक 79,900 रुपये में 6.1 इंच का आईफोन 14 और 6.7 इंच का आईफोन 14 प्लस 89,900 रुपये में खरीद सकते हैं (आईफोन 14 प्लस 7 अक्टूबर से उपलब्ध होगा).


वे आईफोन 14 प्रो को 129,900 रुपये में और आईफोन 14 प्रो मैक्स को 139,900 रुपये (शुरुआती कीमत) में खरीद सकते हैं.


आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज कैपेसिटी में डीप पर्पल, सिल्वर, गोल्ड और स्पेस ब्लैक में उपलब्ध होंगे.


प्रो मॉडल में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले, क्रैश डिटेक्शन, सैटेलाइट के माध्यम से इमरजेंसी एसओएस और डायनेमिक आइलैंड के साथ सूचनाएं और गतिविधियां प्राप्त करने का एक नया तरीका है.


एप्पल वॉच पर भी मिल रहा कैशबैक का ऑफर


एप्पल वॉच सीरीज 8 एक अभिनव तापमान सेंसर सहित सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करता है, जो महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए उन्नत सुविधाएं और गंभीर कार दुर्घटनाओं के लिए क्रैश डिटेक्शन को सक्षम बनाता है.


एप्पल वॉच सीरीज 8 की शुरुआत 45,900 रुपये से और एप्पल वॉच एसई की कीमत 29,900 रुपये से शुरू होती है. एचडीएफसी एप्पल वॉच सीरीज 8 पर 3000 रुपये और एप्पल वॉच एसई पर 2000 रुपये का कैशबैक दे रहा है.


यह भी पढ़िए: PM Modi के जन्मदिन के मौके पर ये रेस्टोरेंट दे रहा 8 लाख रुपये जीतने का मौका, लांच की 56 इंच की थाली



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.