नई दिल्ली: iPhone 16 Launch Date and Price: आईफोन सीरीज का नया फोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है. आईफोन लवर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में एपल  ने एक इवेंट किया था. इसमें iPhone 16 में आने वाले फीचर्स की जानकारी दी गई थी. आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4 फोन हो सकते हैं लॉन्च
सबसे पहले ये जान लीजिए कि आईफोन 16 भी आईफोन 15 की तरह ही लॉन्च होगा. जैसे आईफोन 15 के चार फोन लॉन्च हुए वैसे ही आईफोन 16 के भी 4 फोन लॉन्च हो सकते हैं. इनमें 16 प्रो में 6.3 इंच की स्क्रीन मिल सकती है. आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.9 इंच का डिस्प्ले हो सकता है. इसके अलावा, आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस की स्क्रीन आईफोन 15 और 15 प्लस की साइज की हो सकती है.


iPhone 16 की संभावित कीमत
iPhone 16- 799 डॉलर (67,100 रुपये)
iPhone 16 Plus - 899 डॉलर (75,500 रुपये)
iPhone 16 PRO- 1,099 डॉलर (92,300 रुपये)
iPhone 16 PRO MAX- 1,199 डॉलर (1,00,700 रुपये)


आईफोन 16 का कैमरा कैसा होगा?
एपल कंपनी आईफोन 16 के कैमरा में कुछ खास बदलाव नहीं करने वाली. हालांकि, कुछ फीचर्स जरूर अपडेट किए जा सकते हैं. जैसे iPhone 15 का अपर्चर रेट f/2.4 था, लेकिन आईफोन 15 में ये f/2.2 हो सकता है. इसका मलतब ये है कि ये हद से ज्यादा रोशनी और हद से कम रोशनी वाले शॉट्स क्लिक कर सकेगा. नॉन-प्रो मॉडल में वर्टिकल कैमरा भी हो सकता है. 


कब लॉन्च होगा आईफोन 16?
आईफोन 16 के लॉन्च होने का इंतजार तो हर किसी को है. ज्यादातर यूजर्स आईफोन के नए फोन पर शिप्ट होने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि ये फोन सितंबर 2024 में लॉन्च हो सकता है. इसका मतलब यूजर्स को बस कुछ ही दिनों का इंतजार करना है.


ये भी पढ़ें- UPS, NPS या OPS... कौनसी पेंशन स्कीम सही, यूनिफाइड पेंशन स्कीम में कितना फायदा?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.