आईटीआर पर फाइन, सस्ता सिलेंडर सहित आज से हुए ये अहम बदलाव, आप पर होगा सीधा असर
बता दें कि आज से आईटीआर भरने पर आपको फाइन देना पड़ेगा. कल यानी 31 जुलाई आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख थी. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से अभी तक आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट आगे बढ़ाने को लेकर कोई भी अपडेट जारी नहीं किया गया है.
नई दिल्ली. 1 अगस्त यानी आज से ही, देश में कई ऐसे बदलाव हुए हैं, जिनका सीधा असर हमारे मंथली बजट और खर्चों पर देखने को मिल सकता है. इन बदलावों में एलपीजी सिलेंडर कीमतें, आईटीआर भरने पर फीस, बैंक में चेक से जुड़े नियम और पैसों के लेन देन से जुड़े नियम और पीएम किसान ई-केवाईसी से जुड़े नियम शामिल हैं. इन सभी बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. जिस वजह से इन नियमों से अवगत होना बेहद जरूरी है.
आईटीआर भरने पर फाइन
बता दें कि आज से आईटीआर भरने पर आपको फाइन देना पड़ेगा. कल यानी 31 जुलाई आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख थी. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से अभी तक आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट आगे बढ़ाने को लेकर कोई भी अपडेट जारी नहीं किया गया है. यानी अगर आपने कल तक आईटीआर फाइल नहीं किया तो आज से आपको आईटीआर फाइल करने के लिए फाइन देना होगा. 31 जुलाई के बाद आईटीआर दाखिल करने पर इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 234F के तहत 1 हजार रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है.
एलपीजी सिलेंडर की कीमतें
महंगाई से जूझ रही जनता को आज से एलपीजी प्राइस की कीमतों के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है. 1 अगस्त की सुबह से ही देश भर में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी गई है. पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा सिलेंडर की कीमतों में की गई इस कटौती से रेस्टोरेंट, होटल और ढाबा मालिकों को बड़ी राहत मिली है.
पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में इस ताजा कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 36 रुपये तक सस्ती हो गई है. दिल्ली में अब 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1976.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है.
पीएम किसान ई-केवाईसी
किसानों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से पीएम किसान सम्मान निधि नाम की योजना चलाई जा रही है. बता दें कि, इस योजना के लाभार्थियों को पीएम किसान की 12 किस्त का लाभ पानमे के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी था. ई-केवाईसी की आखिरी तारीक 31 जुलाई तय की गई थी. लास्ट डेट को आगे बढ़ाने से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं आई है. ऐसे में जिन भी किसानों ने पीएम किसान के तहत ई-केवाईसी नहीं कराई है उनको 12 किस्त के 2 हजार रुपयों का लाभ नहीं मिलेगा.
पॉजिटिव पे सिस्टम
बता दें कि, 1 अगस्त से प्रमुख सरकारी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा पॉजिटिव पे सिस्टम व्यवस्था को लागू कर दिया गया है. रिजर्व बैंक ने बैंकिंग फ्रॉड को रोकने के लिए साल 2020 में चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम की शुरुआत की थी. इस सिस्टम के जरिए चेक के के माध्यम से भुगतान 50,000 से अधिक के भुगतान के लिए कुछ अहम जनाकारियों की जरूरत पड़ती है.
यह भी पढ़ें: LPG Price Cut: आज घटे एलपीजी सिलेंडर का दाम, जानें कितना सस्ता हुआ कॉमर्शिल सिलेंडर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.