नई दिल्ली. महंगाई के परेशान जनता को 1 अगस्त यानी आज के दिन एक राहत भरी खबर मिली है. यह राहत एलपीजी सिलेंडर की कीमतों के मोर्चे पर हुई है. दरअसल आज सुबह सुबह ही 19 किलो वाले एलपीजी कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं. पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती से होटल, रेस्टोरेंट रेहड़ी पटरी पर फूड स्टाल लगाने वाले और ढाबा चलाने जैसे काम में लगे लोगों को बड़ी रहात मिली है.
कितने घटे कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम
पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में इस ताजा कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 36 रुपये तक सस्ती हो गई है. दिल्ली में अब 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1976.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. इससे पहले दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 2012.50 रुपये था.
वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 1936.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. इससे पहले मुंबई में इसकी कीमत 1972.50 रुपये प्रति सिलेंडर था. जबकि कोलकाता में आज आपको 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए 2095 रुपये खर्च करने होंगे. इससे पहले यह कीमत 2132 रुपये थी. कोलकाता में भी इसके दाम में 36.50 रुपये की कटौती की गई है. वहीं चेन्नई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2141 रुपये प्रति सिलेंडर है. इससे पहले इसका दाम 2177.50 रुपये था.
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत
जहां एक तरफ 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई है, वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश भर में 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.
यह भी पढ़ें: EPFO ने शुरू की फेस रिकग्नीशन की नई सुविधा, घर बैठे जमा होगा जीवन प्रमाण पत्र
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.