SBI Yono के जरिए आसानी से फाइल कर सकते हैं ITR, जानें क्या है पूरा प्रॉसेस
एसबीआई योनो के जरिए अपना आईटीआर दाखिल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने ऐप में योनो एसबीआई ऐप ओपन करना होगा. फिर शॉप एंड ऑर्डर के ऑप्शन पर जाकर टैक्स एंड इनवेस्टमेंट पर क्लिक करना होगा.
नई दिल्ली. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में अब केवल कुछ ही घंटों का वक्त बाकी रह गया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से अभी तक आईटीआर फाइलिंग की लास्ट डेट को आगे बढ़ाने से संबंधित कोई भी अपडेट नहीं आया है. अगर आप आज यानी 31 जुलाई के बाद अपना आईटीआर दाखिल करते हैं तो आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है. अगर आप चाहें तो एसबीआई के योनो ऐप से बड़ी आसानी से अपना आईटीआर फटाफट दाखिल कर सकते हैं.
एसबीआई योनो से कैसे दाखिल होगा आईटीआर
एसबीआई योनो के जरिए अपना आईटीआर दाखिल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने ऐप में योनो एसबीआई ऐप ओपन करना होगा. फिर शॉप एंड ऑर्डर के ऑप्शन पर जाकर टैक्स एंड इनवेस्टमेंट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको टैक्स टू विन के आप्शन पर जाकर उस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको सीए-असिस्टेड सर्विस के लिए कम से कम 199 रुपये का भुगतान करना होगा.
अगर आपको योनो से अपना आईटीआर भरने में कोई दिक्कत आती हो तो आप 9660996655 पर कॉल भी कर सकते हैं. साथ ही आपको अपना रिटर्न फाइल करते समय सभी जरूरी दस्तावेजों जैसे की पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, बैंक पासबुक आदि को साथ में रखना बेहद जरूरी है.
आईटीआर फाइल करने का पूरा प्रॉसेस
योनो के अलावा आप अपने आईटीआर को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से भर सकते हैं. हालांकि, जिन टैक्सपेयर्स को ज्यादा डेटा भरना होता है, उनके लिए ऑफलाइन मोड ही ठीक है. दरअसल, एक बार में आईटीआर फाइल करने के लिए महज 40 मिनट का समय मिलता है.
आईटीआर फाइल करने के लिए सबसे पहले आपको https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर लॉग इन करना होगा. फिर आपको ई-फाइल>इनकम टैक्स रिटर्न्स>फाइल इनकम टैक्स रिटर्न पर जाएं.
इसके बाद असेसमेंट ईयर, फाइलिंग टाइप और स्टेटस चुनना होगा. इसके बाद आपको प्रॉसीड पर क्लिक करना होगा. फिर आपको आईटीआर सेलेक्ट करके उसे फाइल करने के कारण को सेलेक्ट करना होगा. फिर आपको सभी जरूरी जानकारियां भरकर अगर कोई पेमेंट बनता है तो उसका पेमेंट करना होगा.
फिर आपको प्रिव्यू पर क्लिक कर रिटर्न सबमिट करना होगा. इसके बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए प्रॉसीड पर क्लिक करना होगा. फिर आपको वेरिफिकेशन मोड पर क्लिक करना होगा. फिर EVC/OTP भरकर ITR को ई-वेरिफाई करें. I TR-V की सिग्नेचर्ड कॉपी वेरिफिकेशन के लिए CPC भेजें.
आईटीआर बरते समय सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपने पास रखें. ITR फाइल करने के लिए अपना पैन, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, इन्वेस्टमेंट डिटेल्स और उसके प्रूफ/सर्टिफिकेट, फॉर्म 16, फॉर्म 26 AS जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट अपने पास रखें, क्योंकि आपके ITR संबंधी सारी जानकारी इन डॉक्यूमेंट्स से ही मिलेंगी. ज्यादातर जानकारी ITR फॉर्म में भरी होती हैं. सिर्फ क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए डॉक्यूमेंट्स रखना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: EPFO ने शुरू की फेस रिकग्नीशन की नई सुविधा, घर बैठे जमा होगा जीवन प्रमाण पत्र
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.