नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा अगले सप्ताह कर सकती है. इनमें जेईई (मेन), नीट-यूजी आदि शामिल हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एनटीए अप्रैल महीने से विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन करेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की चिकित्सा सलाहकार परिषद ने गत सप्ताह राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के साथ एक बैठक की थी. तीन प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा अगले सप्ताह की जा सकती है.” पिछले साल, नीट-यूजी परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित हुई थी जिसमें 95 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत छात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. 


बीते साल 4 बार आयोजित की गई थी परीक्षा 


बीते साल जेईई मेन परीक्षा चार बार आयोजित की गई थी. NTA के आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, यह परीक्षाएं फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित की जानी थी. लेकिन कोरोना महामारी के कारण शेड्यूल में बदलाव किया गया. कोरोना के कारण अप्रैल व मई सत्र की परीक्षाओं का आयोजन अगस्त व सितंबर में किया गया था. इस साल जेईई में परीक्षा साल में सिर्फ 2 बार ही आयोजित की जा सकती है. 


ऐसे निर्धारित होती है प्रतिभागी की रैंक


जेईई में परीक्षा खत्म होने के बाद प्रतिभागी दोनों ही सत्रों में जितने अंक हासिल करता है, उसी आधार पर प्रतिभागी की रैंक निर्धारित की जाती है. जेईई मेन परीक्षा में 2,50,000 रैंक पाने वाले प्रतिभागी जेईई एडवांस टेस्ट के लिए अप्लाई करने के पात्र होंगे. 


साल 2022 में NTA नीट और जेईई के अलावा केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए सीईटी (Combined Entrance Test) भी आयोजित करेगा. NTA सीईटी परीक्षा मई या जून में आयोजित की जा सकती है. 


यह भी पढ़िए: LPG Price: आम-आदमी पर पड़ी बड़ी मार, 105 रुपये महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.