LPG Price: आम-आदमी पर पड़ी बड़ी मार, 105 रुपये महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर

Russia Ukraine War का असर कच्चे तेल की कीमतों के साथ अब एलपीजी गैस की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है. गैस कंपनियों ने 1 मार्च से एलपीजी गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव किया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 1, 2022, 10:45 AM IST
  • LPG Price: एलपीजी सिलेंडर के नए रेट हुए जारी
  • बीते साल भी बढ़े थे कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम
LPG Price: आम-आदमी पर पड़ी बड़ी मार, 105 रुपये महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर

नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर अब कच्चे तेल के बाद गैस की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है. हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां  रेट में बदलाव करती हैं. इस बार गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये का बड़ा इजाफा किया है. इसका सीधा असर आम-आदमी की जेब पर देखने को मिलेगा. 

एलपीजी सिलेंडर के नए रेट हुए जारी

गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण गैस की कीमतों में यह इजाफा किया गया है. 

कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ने ने होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट चलाने वाले व्यापारी सीधे तौर प्रभावित होंगे. सिलेंडर के रेट बढ़ने से कई चीजों के दाम में भी परिवर्तन देखने को मिल सकता है. रेस्टोरेंट पर मिलने वाली खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ सकते हैं. गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. इससे पहले दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,907 रुपये में मिल रहा था. अब यह 2,012 रुपये में मिलेगा. इसी तरह मुंबई में 1,963 रुपये और कोलकाता में इसकी कीमत 2,095 रुपये हो गई है. 

बीते साल भी बढ़े थे कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम

बीते साल भी कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में दो बार इजाफा देखने को मिला था. इससे पहले अक्टूबर, 2021 को दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 264 रुपये की बढ़त देखने को मिली थी. वहीं दिसंबर, 2021 में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 101 रुपये का इजाफा देखने को मिला था. 

अगर आप अपने शहर में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत पता लगाना चाहते हैं, तो आप इसके लिए IOCL की वेबसाइट पर विजिट करके ऐसा कर सकते हैं. 

यह भी पढ़िए: Gold Price: सोने के दाम में भारी इजाफा, रूस-यूक्रेन युद्ध का दिख रहा असर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़