ITI धारकों के लिए PSSSB में निकली भर्तियां, सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका
अगर आपके पास ITI की डिग्री है और सरकारी जॉब (Sarkari Naukari) की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है.
चंडीगढ़: अगर आप बेरोजगार है या सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है. पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने ITI धारकों के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियां जारी की है. अगर आप इस जॉब में रूचि रखते हैं और जॉब से जुड़ी जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं तो PSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 11 फरवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
PSSSB (पंजाब सब ओर्डिनेट सिलेक्शन बोर्ड) मे कुल 547 पदों पर आवेदन जारी किया है. जिसमें से 529 पद सिविल के लिए, 13 मैकेनिकल के लिए और 05 पद आर्किटेक्चर ब्रांच से डिप्लोमा धारकों के लिए निकाली गई है.
ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में 8वीं पास से लेकर 12वीं पास के लिए सेना में भर्ती का सुनहरा मौका.
शैक्षणिक योग्यता
विभिन्न पदों पर योग्यता भिन्न-भिन्न मांगी गई है.
सिविल
सिविल से जु़ड़े पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की डिग्री और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से सिविल में ड्राफ्ट्समैन 02 वर्ष का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.
मैकेनिकल
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं पास की डिग्री और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से मैकेनिकल में ड्राफ्ट्समैन 02 साल का प्रमाण पत्र मांगा गया है.
ये भी पढ़ें-आसानी से जुड़ जाएगा आधार कार्ड से मोबाइल नंबर, बस मानिए UIDAI की बात.
आर्किटेक्चर
उम्मीदवारों के पास राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप में तीन साल का डिप्लोमा डिग्री अनिवार्य है.
तारीख
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 11 फरवरी, 2021
पंजीकरण शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 15 फरवरी, 2021
इच्छुक उम्मीदवार जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए PSSSB के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.