नई दिल्ली: सरकार ने शुक्रवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में कहा कि रेलवे ने 2014 से 2022 के दौरान कुल मिलाकर करीब 3.50 लाख लोगों को रोजगार (Rojgar) दिया है तथा अभी 1.40 लाख लोगों की भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल मंत्री ने बताया- रेलवे में चल रही भर्ती की प्रक्रिया


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 2014 से 2022 के बीच रेलवे ने 3,50,204 लोगों को रोजगार दिया है.


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने की जो प्रतिबद्धता जतायी है, उसमें भी रेलवे की अहम भूमिका होगी और वह 1.40 लाख लोगों को नौकरियां देगा.


इस साल अब तक 18 हजार नौकरियों की पेशकश


उन्होंने कहा कि रेलवे इस साल 18 हजार नौकरियों की पेशकश कर चुका है. रेल मंत्री ने पश्चिम बंगाल के संदर्भ में कहा कि वहां विगत में कई परियोजनाओं की घोषणा की गई थी लेकिन रेलवे के तमाम प्रयासों के बावजूद उसे जमीन नहीं मिल सकी है.


उन्होंने पिछली घोषणाओं पर तंज करते हुए कहा, 'कुछ लोग घोषणा करते हैं, कुछ लोग काम करते हैं... हम बातें नहीं, काम करने में विश्वास करते हैं.'


जल्द शुरू होगा परियोजनाओं पर काम


मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राज्य में जमीन मिलते ही परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रेलवे ऐसा विभाग है जिसमें 'सबका प्रयास' की जरूरत है और राज्यों की ओर से सहयोग काफी अहम है.


कोलकाता मेट्रो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में वहां विस्तार की गति काफी धीमी थी लेकिन अब हर पांच-छह महीने में एक नया खंड चालू हो रहा है. रेल मंत्री ने समर्पित माल ढुलाई गलियारा (डीएफसी) का जिक्र करते हुए कहा कि अब तक इसमें 1300 किलोमीटर हिस्सा चालू हो गया है जबकि 2014 तक इसमें कोई खास प्रगति नहीं हुई थी.


इसे भी पढ़ें- आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में कानून-व्यवस्था पर कैसा पड़ा असर, जानिए



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.