Kedarnath Dham: महाशिवरात्रि के दिन भोले के भक्तों एक लिए खुशखबरी आ गई है. उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम दरबार खुलने की तारीख तय हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार उखीमठ में स्थित ओम्कारेश्वर मंदिर में केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि की घोषणा हो गई है. 10 मई सुबह 7 बजे भक्तजन बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे. पढ़िए खबर विस्तार से...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केदारनाथ धाम के कपाट
आज केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है. बता दें कि 10 मई को सुबह 7 बजे से खुलेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित करने के साथ ही बाबा केदार की पंचमुखी डोली गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर से 6 मई को रवाना होगी. इसके बाद 9 मई की शाम केदारनाथ धाम पहुंचेगी. इसके अगले दिन यानी कि 10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे. 


इस दिन खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
इस बार 10 मई के दिन अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त है. इसी दिन गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट भी खुलते हैं. वहीं इस बार बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को ब्रह्ममुहुर्त में सुबह 6 बजे खोले जाएंगे. कपाट खुलने की तिथि आज पचकदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की मौजूदगी में आयोजित एक धार्मिक समारोह में तय की गई है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.