नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी 5जी इंटरनेट की शुक्रवार एक अक्टूबर सुबह 10 बजे औपचारिक रूप से शुरुआत करेंगे. ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2022’ के उद्घाटन के अवसर पर यह लांचिंग होगी. पर 5 जी को लेकर मोबाइल यूजर्स के जहन में कई सवाल हैं. आज हम उन्हीं सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. पहले चरण में किन शहरों में शुरुआत
पहले चरण में 13 शहरों में 5 जी नेटवर्क की शुरुआत होगी. इसमें दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल हैं.


2. कब तक पूरे देश में शुरू होगी सेवा
2023 तक पूरे देश में 5 जी सेवा शुरू होने की उम्मीद है. वहीं इस साल दिवाली तक रियालंस सभी महानगरों में ये सेवा शुरू कर सकता है. 


3. कितना तेज नेटवर्क
कुछ ही सेकेंड मेंमोबाइल डिवाइस पर फुल-लेंथ हाई-क्वालिटी वीडियो या मूवी डाउनलोड करने की अनुमति देता है. 5जी इंटरनेट की स्पीड वर्तमान स्पीड से 10-12 गुना तक तेज होगी.


4. क्या जेब पर बोझ बढ़ेगा
5 जी में दो तरह की सेवा हैं. स्टैंडअलोन 5जी और नॉन स्टैंड अलोन. नॉन स्टैंड अलोन सर्विस 4 जी संसाधनों के जरिए ही उपलब्ध कराई जाएगी और ये स्टैंड अलोन 5 जी सर्विस के मुकाबले कुछ धीमी होगी. यह फिर भी 4 जी से काफी तेज होगी. स्टैंड अलोन सर्विस में अलग संसाधन लगाए जाएंगे. ये सेवा तेज और महंगी होगी. सबसे पहले जियो ये सेवा देगा. 


भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल के मुताबिक 5जी के आने से इंटरनेट की खपत बढ़ेगी. कंपनी को 250-400 रुपए तक टैरिफ बढ़ाने पड़ सकते हैं.


5. सबसे ज्यादा स्पेक्ट्रम किसके पास
दूरसंचार स्पेक्ट्रम में 1.5 लाख करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुई थीं. इसमें जियो ने 88,078 करोड़ की बोली के साथ बेचे गए सभी एयरवेव्स का लगभग 50 फीसदी हिस्सा हासिल किया था.


6. कौन सी सुविधाएं बेहतर होंगी
ई-हेल्थ, कनेक्टेड व्हीकल्स, इमर्सिव ऑगमेंटेड रियलिटी, मेटावर्स अनुभव, जीवन रक्षक और उन्नत मोबाइल क्लाउड गेमिंग बेहतर होंगे.  ड्रोन के जरिये खेती की तकनीक, सीवर निगरानी प्रणाली, साइबर सिक्योरिटी के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता से बनाए गए खास प्लेटफॉर्म बेहतर तरीके से काम करेंगे.


7. कैसे चेक करेंगे कि मोबाइल में 5 जी है
यूजर्स को देखना होगा किफोन में n77/n78/n5/n8/n28 बैंड हैं या नहीं.  आप फोन की सेटिंग्स ऐप में जाएं. वाईफाई एंड नेटवर्क पर टैप करें. फिर सिम एंड नेटवर्क पर जाएं.यहां आपको प्रफर्ड नेटवर्क टाइप पर ऑप्शन पाएंगे. अगर आपका फोन 5जी सपोर्टेड होगा तो उसमें 2G/3G/4G/5G शो करेगा.


8. किन मोबाइल में चलेगा
देश में 100 से ज्यादा 5 जी मोबाइल फोन लांच हो चुके हैं. सैमसंग गैलेक्सी एम33, रेडमी 5जी 9ए स्पोर्ट, रेडमी नोट 11टी5जी, ओप्पो रेनो 5, ओप्पो रेनो 8, मोटोरोला 5जी, सैमसंग गैलेक्सी एम13 और सैमसंग गैलेक्सी एम32 में ये सुविधा है. 



9. क्या नया सिम लेना पड़ेगा
5जी चलाने के लिए आपकों नई सिम लेने की कोई जरुरत नहीं है कंपनियों की ओर से आपकी मौजूद सिम में ही इसे उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढ़िए-  एयर होस्टेस को अंडरगारमेंट्स पहनने के आदेश पर बवाल, पीआईए ने दिया स्पष्टीकरण

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.