नई दिल्ली: अगर आप आंध्रा बैंक अथवा कॉरपोरेशन बैंक के खाताधारक हैं और आपने अब तक अपना नया IFSC कोड प्राप्त नहीं किया है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉरपोरेशन बैंक और आंध्रा बैंक के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विलय के बाद इन बैंकों के खाताधारकों के लिए नया IFSC कोड जारी किया था.


इन बैंकों के खाताधारकों के लिए नया लेना अनिवार्य कर दिया गया था. अभी तक नया IFSC कोड प्राप्त करने की आखिरी तारीख 1 अप्रैल 2021 थी, जिसे अब बढ़ाकर 30 जून, 2021 कर दिया गया है. 


नई चेकबुक लेने के लिए बढ़ी आखिरी तारीख
आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के खाताधारक जिनके पास इन बैंकों के  IFSC कोड प्रिंटेड चेकबुक हैं, वे आने वाले समय में काम करना बंद कर देगी.


अब इन बैंक के ग्राहकों को नए IFSC कोड प्रिंटेड चेकबुक लेनी होगी. पहले खाताधारकों के लिए नई चेकबुक लेने की आखिरी तारीख 1 अप्रैल, 2021 थी. जिसे अब बढ़ाकर 30 जून, 2021 कर दिया गया है. 



यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी साझा की है कि आंध्रा बैंक, कॉरपोरेशन बैंक और ई-आंध्रा बैंक के पुराने  IFSC कोड और चेकबुक  30 जून, 2021 तक वैध रहेंगे. 


यह भी पढ़िए: खूबसूरती बढ़ाने का नया तरीका फेस योगा


अब घर बैठे पाएं नई चेकबुक


यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने नया IFSC कोड और चेकबुक प्राप्त करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. अब आप घर बैठकर भी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की नई चेकबुक प्राप्त कर सकते हैं, जिसपर नया IFSC कोड प्रिंटेड होगा. आप इन सामान्य प्रक्रियाओं को अपनाकर अपना नया IFSC कोड और चेकबुक प्राप्त कर सकते हैं.


आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर Amalgamation Center पर क्लिक  करके भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.



खाताधारक अपने ​रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से IFSC <पुराना IFSC> लिखकर 09223008486 पर मैसेज करके भी नया IFSC कोड प्राप्त कर सकते हैं.


आप अपने अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800-208-2244 / 1800-425-1515 / 1800-425-3555 पर कॉल करके भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. 


आप अपनी नजदीकी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में जाकर भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.


यह भी पढ़िए: SSC CGL Result 2018: एसएससी सीजीएल परीक्षा 2018 का रिजल्ट हुआ जारी, जानिए कहां से करें डाउनलोड


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.