नई दिल्ली: अगर आप आईपीओ में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. जल्द ही आपको एक बायोटेक कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने का मौका मिल सकता है. दरअसल रेयर एंटरप्राइजेज समर्थित कॉनकॉर्ड बायोटेक ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये बाजार से पूंजी जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेजों का मसौदा दाखिल किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओफएस के तौर पर आएगा आईपीओ


कंपनी द्वारा सेबी के पास जमा किए गए दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार, आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा. निजी इक्विटी फर्म क्वाड्रिया कैपिटल समर्थित हेलिक्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड द्वारा 2,09,25,652 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी. आईपीओ के तहत पात्र कर्मचारियों के लिए शेयर आरक्षित रखने का प्रस्ताव है.


जैव फार्मा एपीआई बनाती है कंपनी


बता दें कि, कॉनकॉर्ड बायोटेक फर्मेंटेशन आधारित जैव फार्मा एपीआई के अग्रणी विनिर्माताओं में से है. गुजरात में इसकी तीन विनिर्माण इकाइयां हैं. कंपनी को क्वाड्रिया कैपिटल फंड और रेयर एंटरप्राइजेज का समर्थन प्राप्त है.


दिवंगत झुनझुनवाला की कंपनी है रेयर एंटरप्राइजेज


रेयर एंटरप्राइजेज को दिवंगत दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा द्वारा स्थापित किया गया था. कंपनी द्वारा बताई गई जानकारी के मुताबिक, कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयरों को बीएसई और एनएसई दोनों जगहों पर लिस्ट भी किया जाएगा. 


14 अगस्त को हुआ था राकेश झुनझुनवाला का निधन


रेयर एंटरप्राइजेज की स्थापना करने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का इसी महीने की 14 तारीख को मुबंई में निधन हो गया था. वे 62 साल के थे. मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में राजेश झुनझुनवाला ने आखिरी सांस ली थी. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें यहां एडमिट कराया गया था. 


हाल ही बनाई थी अकासा एयरलाइन


राकेश झुनझुनवाला ने हाल ही अकासा एयरलाइन को शुरू किया था. इस एयरलाइन ने 7 अगस्त को मुंबई से अहमदाबाद के बीच अपनी पहली उड़ान भरी थी. बता दें कि, भारत के वारेन बफे कहे जाने झुनझुनवाला की नेटवर्थ 5.8 अरब डॉलर थी. 


यह भी पढ़ें: बड़ा झटका! अमूल और मदर डेयरी ने बढ़ाए मिल्क पैकेटों के दाम, जानें क्या है नई कीमत


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.