Aadhaar Pan Link: इस तारीख से पहले आधार को पैन से करें लिंक, वरना भरना पड़ेगा दोगुना जुर्माना
आयकर विभाग ने हाल ही में आधार को पैन से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. अगर आप तय समय सीमा के भीतर अपने अपने आधार को पैन से लिंक नहीं करते हैं, तो आपको दोगुना जुर्माना भरना पड़ेगा.
नई दिल्लीः आयकर विभाग ने हाल ही में आधार को पैन से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. अगर आप तय समय सीमा के भीतर अपने अपने आधार को पैन से लिंक नहीं करते हैं, तो आपको दोगुना जुर्माना भरना पड़ेगा. अभी तक यह जुर्माना 500 रुपये था, लेकिन अगर आप तय समय सीमा यानी 1 जुलाई से पहले यह काम नहीं करते हैं, तो आपको दोगुना जुर्माना भरना पड़ेगा. यानि अब आपको आधार को पैन से लिंक न करने पर 1000 रुपये जुर्माने के रूप में देने होंगे.
पैन को आधार से लिंक न करने पर होगा ये नुकसान
आधार कार्ड और पैन कार्ड आज के समय किसी भी भारतीय नागरिक के लिए बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इनकी जरूरत कई जगह होती है. सरकार ने आधार को पैन से लिंक करने की आखिरी तारीख 1 जुलाई, 2022 तय की है.
आधार को तय समय सीमा में पैन से लिंक न करने पर आपको जुर्माने के साथ-साथ कई और नुकसान भी हो सकते हैं. आपका पैन कार्ड बंद किया जा सकता है. जिसके कारण आप वित्तीय लेन-देन नहीं कर पाएंगे. पैन कार्ड अमान्य होने के बाद आपको ऑनलाइन ITR फाइल करने में दिक्कत आएगी. आपका टैक्स रिफंड फंस सकता है. यही नहीं आप फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन में अपने पैन का इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा नया बैंक खाता खोलते समय भी आप अपने पैन कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
ऐसे करें अपने पैन को आधार से लिंक
पैन नंबर और आधार को लिंक करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग पर जाना होगा. यहां बाईं ओर Quick Links का ऑप्शन होगा. इसमें Link Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद PAN, Aadhaar Number और Name एंटर करना होगा. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. इसे दर्ज करने के बाद आधार और पैन लिंक हो जाएगा.
SMS के माध्यम से भी आधार कर सकते हैं लिंक
पैन और आधार को एसएमएस भेजकर भी लिंक किया जा सकता है. इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजना होगा. एसएमएस का फॉर्मेट UIDPAN<स्पेस><12 नंबरों का आधार कार्ड><स्पेस><10 digit PAN> है. आधार कार्ड और पैन कार्ड में नाम और जन्मतिथि समान होने पर ये लिंक हो जाएगा.
यह भी पढ़िए: सरकार की इस योजना में मजदूरों को मिलता है 500 रुपये महीना, जानें कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.