Driving License को Aadhaar Card से लिंक करना हुआ अनिवार्य, जानिए क्या है प्रोसेस
Driving Licence को लेकर बढ़ती डुप्लीकेसी पर रोक लगाने के लिए अब आधार कार्ड को इससे लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है.
नई दिल्ली: देश में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) को लेकर डुप्लीकेसी बहुत तेजी से बढ़ी है. इस पर रोक लगाने के लिए अब आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है.
इस तरह से देश में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) को लेकर हो रहे फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी.
आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज है. इसकी सहायता से हम बहुत आसानी से कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
अब ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) के सत्यापन के लिए भी इसे आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है.
देश में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए कई दिनों से ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) से जुड़े सभी काम बंद कर दिए गए थे. अभी देश में कोरोना के मामलों में आई कमी को देखते हुए कई राज्यों में फिर से ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े काम शुरू कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़िए: EPFO: घर बैठे जानिए अपने PF खाते का बैलेंस, इस तरह करें अपना UAN नंबर एक्टिवेट
आधार लिंक करने की क्या है प्रक्रिया
अगर आप अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) से लिंक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.
अब आप घर बैठे ही अपना आधार कार्ड अपने ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) से लिंक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे अपने आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक करें:
ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा.
इसके बाद आपको 'Link Aadhaar' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको ड्रॉप-डाउन में जाकर 'Driving Licece' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद यहां पर आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करना होगा.
इसके बाद आपको 'Get Details' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
इसके बाद आपको 'Submit' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए एक OTP आएगा.
यह OTP दर्ज करते ही आपकी आधार को ड्राइविंग लाइसेंस से लिक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
यह भी पढ़िए: इलेक्ट्रिकल सामानों के विक्रेताओं के लिए बड़ा मौका, PLI योजना के लिए शुरू हो रहे आवेदन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.