भारत में LinkedIn पर ये हैं टॉप 25 कंपनियां, यहां देखें पूरी लिस्ट
LinkedIn Top Companies: लिंक्डइन ने भारत की 25 टॉप लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में टॉप तीन रैंक IT कंपनियों ने ही हासिल की है
नई दिल्ली: LinkedIn Top Companies: प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म LinkedIn ने टॉप 25 कंपनियों की लिस्ट जारी की है. मंगलवार को जारी की गई इस लिस्ट में टॉप तीन रैंक IT कंपनियों ने ही हासिल की है. ये लिस्ट 2024 की टॉप कंपनियों की है.
टॉप तीन कंपनियां कौनसी हैं?
टॉप तीन में Tata Consultancy Services पहले नंबर पर है. दूसरे नंबर पर Accenture है. तीसरे नंबर पर Cognizant नाम की कंपनी है.
ये हैं लिंक्डइन की टॉप-25 कंपनियां
1. Tata Consultancy Services
2. Accenture
3. Cognizant
4. Macquarie Group
5. Morgan Stanley
6. Deloitte
7. Endress+Hauser Group
8. Bristol Myers Squibb
9. JPMorgan Chase & Co.
10. PepsiCo
11. DP World
12. HCL Enterprise
13. EY
14. Schneider Electric
15. Amazon
16. Continental
17. Mastercard
18. Intel Corporation
19. ICICI Bank
20. Michelin
21. Fortive
22. Wells Fargo
23. Goldman Sachs
24. Novo Nordisk
25. Viatris
ये छोटी कंपनिया टॉप पर
LinkedIn ने इस साल मध्यम कंपनियों की लिस्ट भी जारी की है. इनमें 250 से 500 कर्मचारी हैं काम करते हैं. इसमें SaaS प्लेटफॉर्म Lentra ने शीर्ष स्थान पाया है. इस लिस्ट में मेक माय ट्रिप, PRADAN, नाइका और Dream11 भी शामिल हैं.
ये शहर कंपनियों के हिसाब से मुफीद
LinkedIn ने देश के उन शहरों की लिस्ट भी जारी की है, जो कंपनियों के लिए सबसे बेहतर हैं. इसमें सबसे टॉप पर TI सिटी कहे जाने वाली बेंगलुरु है. इस लिस्ट में हैदराबाद, मुंबई और पुणे भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- UPSC Success Story: 10वीं-12वीं में फेल हुए ये 4 लोग, फिर बने IAS-IPS
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.