नई दिल्ली: UPSC CSE Final Result 2023: UPSC ने सिविल सर्विसेज 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें कई लोगों ने सफलता प्राप्त की है. लेकिन सफलता प्राप्त करने वालों से अधिक असफल होने वालों की संख्या भी है. हालांकि, असफलता हर बार हमें कुछ न कुछ सीखाती है. देश में कई ऐसे IAS-IPS भी हैं, जो 10वीं या 12वीं की परीक्षा में ही फेल हो गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने UPSC क्रैक की.
IAS अंजू शर्मा
अंजू शर्मा 1991 बैच की गुजरात कैडर की IAS ऑफिसर हैं. अंजू 10वीं की प्री बोर्ड परीक्षा में केमिस्ट्री में फेल हो गई थीं. 12वीं में इकोनॉमिक्स में फेल हुईं. इसके बाद उन्होंने नए सिरे से पढ़ाई की. उन्होंने B.Sc की फिर MBA किया. कॉलेज में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं. फिर अंजू ने 22 साल की उम्र में पहले ही प्रयास में UPSC पास कर ली.
IPS मनोज शर्मा
मनोज शर्मा महाराष्ट्र कैडर में UPSC 2005 बैच के IPS ऑफिसर हैं. वे मूल रूप से मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की जोरा तहसील के गांव बिलगांव के रहने वाले हैं. हैरानी की बात ये है कि वे 12वीं में फेल हो गए थे. लेकिन बाद में वे IPS बने. मनोज शर्मा के जीवन पर '12th फेल' नाम से फिल्म भी बनी है.
IPS जगदीश बांगड़वा
जगदीश बांगड़वा राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाले हैं. वे 2018 में 23 साल की उम्र में IPS बन गए थे. जगदीश 10वीं में फेल हो गए थे. दूसरे प्रयास में उन्होंने दसवीं पास की. 12वीं में भी उनको 38% ही अंक आए. 2018 में जगदीश ने भारतीय सिविल सेवा की परीक्षा दी. उन्हें 486वां रैंक हासिल हुआ.
IAS कुमार अनुराग
कुमार अनुराग 2018 में आईएएस ऑफिसर बने. स्कूल की प्री बोर्ड परीक्षा में अनुराग फेल हुए थे. लेकिन अनुराग ने हिम्मत नहीं हारी और फिर दो बार यूपीएससी की परीक्षा पास की. पहली बार में उन्हें 677वीं रैंक आई. फिर 2018 में 48वीं रैंक हासिल की.
ये भी पढ़ें- UPSC CSE Result 2023 Out: यूपीएससी सिविल सर्विसेज का रिजल्ट जारी, जानें कैसे करें चेक?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.