Eid Chand Raat Time Live: जानें दिल्ली, यूपी और सऊदी अरब में कब दिखाई देगा ईद का चांद? सबका अलग-अलग टाइम

अंश राज Wed, 10 Apr 2024-1:26 pm,

Eid Chand Raat Time Live: ईद के चांद का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. ईद को लेकर हर ओर जोरों-शोरों से तैयारियां भी शुरू हो गई है. आइए जानते हैं भारत में ईद का चांद कब दिखाई देगा? यहां जानें आपके शहर में किस समय निकलेगा चांद

Eid Chand Raat time 2024 LIVE Updates: रमजान इस्‍लाम का सबसे पाक (पवित्र) महीना माना जाता है. रमजान में मुस्ल्मि लोग रोजा रखकर उल्‍लाह की इबादत करते हैं. इस्लामिक कैलेंडर में रमजान साल का नौवां महीना है. दसवां महीना शव्वाल है. इसी महीने के पहले दिन इस्लाम धर्म को मानने वाले ईद मनाते हैं. ईद का त्‍यौहार मुसलमानों के लिए रोजा खत्‍म होने का प्रतीक होता है. अगर ईद का चांद भारत में 10 अप्रैल को दिखेगा तो अगले दिन 11 अप्रैल यानी गुरुवार को धूमधाम से ईद मनाई जाएगी.


Moon Sighting eid 2024 time in India


Delhi- 07:32 PM
Noida- 06: 32 PM
Mumbai- 07:39 PM
Kolkata- 05:34 PM
Bengaluru- 07:13 PM
Chandigarh- 06:27 PM
Ahemdabad- 07:45 PM
Hyderabad- 07:14 PM
Pune- 07:34 PM
Lucknow- 07:15 PM
Agra- 06:19 PM
Patna- 05:49 PM


 

नवीनतम अद्यतन

  • Eid-al-Fitr Moon Sighting Live: केरल में अदा की गई  ईद-उल-फितर की नमाज 

  • Eid-al-Fitr Moon Sighting Live: जम्मू कश्मीर में कल शाम दिखा ईद का चांद, आज धूम धाम से मनाया जा रहा ईद-उल-फितर का जश्न 

    जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में अदा की गई ईद की नमाज 
     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link