Happy Independence Day Wishes: 77वें स्वतंत्रता दिवस पर भेजें देशभक्ति से सराबोर ये संदेश

विनीत शरण श्रीवास्तव Mon, 14 Aug 2023-3:46 pm,

Summary - Happy Independence Day 2023 Wishes in Hindi: कल यानी 15 अगस्त 2023 को पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस सेलेब्रेट करेगा. आज के ही दिन हमने गुलामी की बेड़ियों को काटकर आजादी की उड़ान भरी थी. तो आइये इस मौके पर अपने दोस्तों, परिवार के लोगों और रिश्तेदारों को आजादी, देशभक्ति की भावनाओं से सराबोर संदेश, शायरी और ग्रीटिंग्स भेजते हैं.

Happy Independence Day 2023 Wishes in Hindi:  भारत 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ था. तब से हर साल 15 अगस्त इस देश के करोड़ों देशवासियों के लिए सबसे बड़ा पर्व है. इस साल हम अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. तो आइये हम अपने सभी करीबी लोगों सहकर्मियों, दोस्तों, रिश्तेदारों को आजादी की बधाई देते हैं. हम बधाई संदेश में शायरी, कविताएं भेज सकते हैं. 


सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुले हैं इसकी, ये गुलिस्तां हमारा-हमारा.
Happy Independence Day 2023


कभी भी आजादी की शाम ना हो
देश के वीरों की कुर्बानी कभी भी बदनाम न हो
जय हिंद की सेना, जय हो भारतवर्ष.
Happy Independence Day 2023


मुबारक हो देश की आजादी का यह खास दिन
जहां उन वीरों ने दी थी अपनी जान की कुर्बानी, 
उनके जज्बे और वीरता को हमारा प्रणाम
Happy Independence Day 2023


गूंज रहा है दुनिया में एक ही नारा, 
चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा.
Happy Independence Day 2023 

नवीनतम अद्यतन

  • Happy Independence Day 2023
    दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फत
    मिट्टी से भी खुशबू ए वफा आएगी

  • Happy Independence Day 2023
    लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
    उछल रहा है जमाने में नाम ए आजादी

  • Happy Independence Day 2023
    इसी दिन इसी जगह हुआ था ऐलान
    अंधेरे हार गए जिंदाबाद हिन्दुस्तान

  • Happy Independence Day 2023
    कुछ नशा तिरंगे की आन का है ,
    कुछ नशा मातृभूमि की शान का है ,
    हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा , नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है ..

  • Happy Independence Day 2023
    आजादी की कभी शाम न हो
    वीरों की कुर्बानी बदनाम न हो
    जय हिंद, जयहिंद की सेना
    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

     

  • वतन हमारा मिसाल है प्यार की
    तोड़ता हमेशा है दीवार नफरत की
    स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

    खुशनसीबी हमारी कि मिली जिंदगी भारत में
    कोई भुला न सकेगा इसकी 
    मिट्टी की खुशबू सातों जन्म में
    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

  • देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले सभी वीर जवानों को शत नमन
    जय हिंदी
    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

    लहू देकर जिसकी हिफाजत वीरों ने की
    उस तिरंगे को सदा, दिल में बसाए रखना
    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

  • Happy Independence Day 2023
    तिरंगा देश की शान है
    हर भारतीय का स्वाभिमान है
    यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिंद की जान है
    तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है

  • Happy Independence Day 2023
    आन देश की शान देश की
    देश की हम संतान हैं
    तीन रंगों से रंगा तिरंगा
    अपनी ये पहचान है.

  • Happy Independence Day 2023
    आया स्वतंत्रता दिवस महान, हर चेहरे पर है मुस्कान
    खुली हवा, खुला है आकाश, देश खड़ा है सीना तान

  • Happy Independence Day 2023
    चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
    शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें
    जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे
    देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर ले
    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link