Budget 2024 Live: टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, दो करोड़ घर बनाए जाएंगे, जानें अंतरिम बजट में और क्या-क्या ऐलान हुए

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Thu, 01 Feb 2024-12:16 pm,

Budget 2024 Live Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश कर रही हैं. चुनावी साल में आने वाले इस बजट से आम लोगों को काफी उम्मीदें हैं. जहां मध्यम वर्ग आयकर में और राहत की उम्मीद कर रहा है वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को भी नई योजनाओं और चालू योजनाओं में और सुविधाएं मिलने की आस है. महिला सशक्तिकरण पर जोर दे रही सरकार महिलाओं से जुड़ी नई सौगातों का ऐलान कर सकती है.

नई दिल्ली: Interim Union Budget 2024 Live: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट पेश किया. न्यूज चैनल 'जी भारत' और इसकी वेबसाइट पर भी आप बजट की बड़ी बातें देख सकते हैं. अंतरिम बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अगले पांच साल में पीएम आवास योजना के तहत 2 करोड़ घर और बनाएं जाएंगे. इसके अलावा भी कई घोषणाएं अंतरिम बजट में की गईं. वित्त मंत्री ने क्या-क्या ऐलान किए, पढ़िए यहांः

नवीनतम अद्यतन

  • बजट लाइव 2024: अंतरिम बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है 

     

  • बजट लाइव 2024: टैक्स स्लैब में कोई परिवर्तन नहीं

    इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11 फीसदी खर्च किया जाएगा

    जनसंख्या वृद्धि को लेकर समिति गठित की गई है

    टैक्स दरों पर पहले ही कटौती हुई है, 7 लाख तक की आय वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा

    टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं गिया गया है.

    कॉरपोरेट टैक्स घटाकर 22 प्रतिशत किया गया

    अंतरिम बजट में कोई भी लोकलुभावन घोषण नहीं करने की परंपरा जारी रखी- वित्त मंत्री

  • बजट लाइव 2024: अब तक क्या क्या ऐलान हुए

    ब्लू इकोनॉमी 2.0 के तहत नई योजना

    पर्यटन केंद्रों की रेटिंग के लिए बनेगा फ्रेमवर्क

    घरेलू पर्यटन को मजबूती देने के लिए लक्षद्वीप समेत अन्य द्वीपसमूह में पर्यटन बढ़ाने पर जोर

    2005-14 की तुलना में दोगुना एफडीआई देश में आया

    विकसित भारत के लिए राज्यों को 75 हजार करोड़ रुपये का कर्ज

  • बजट लाइव 2024: अब तक क्या क्या ऐलान हुए

    बड़े शहरों में मेट्रो-नमो भारत को दिया जाएगा विस्तार 

    हवाई अड्डों का विकास और नए एयरपोर्ट बनाने जारी रहेंगे

    मेट्रो रेल और नमो भारत जैसी ट्रांजिट आधारित विकास प्रणालियों के विस्तारम में सहायता

    वर्ष 2070 तक नेट जीरो का लक्ष्य, एक गीगावाट क्षमता की पवन ऊर्जा उत्पादन के लिए मदद

    2030 तक 100 मीट्रिक टन कोयला गैसीकरण का लक्ष्य

    सीएनजी और पीएनजी में बायोगैस मिलाना होना अनिवार्य

    ईवाहन इकोसिस्टम का किया जाएगा विस्तार

    हरित विकास को बढ़ावा देने के लिए नई योजना

  • बजट लाइव 2024: अब तक क्या क्या ऐलान हुए

    करीब 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनीं, अब 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य

    रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए नई योजना

    अवसंरचना विकास के लिए अगले साल 11.1 फीसदी का अधिक व्यय

    तीन प्रमुख आर्थिक रेल गलियारा कार्यक्रम लागू किए जाएंगे

    ऊर्जा, खनिज, सीमेंट, पत्तन संपर्कता वाले गलियारे बनेंगे

    रेलवे के 40 हजार रेल डिब्बे वंदे भारत की तरह होंगे

  • बजट लाइव 2024: अब तक क्या क्या ऐलान हुए

    सभी कृषि और जलवायु क्षेत्रों में नैनो डीएपी का होगा प्रयोग

    तिलहन में आत्मनिर्भरता के लिए बनेगी कार्य नीति

    डेयरी किसानों की मदद के लिए बनेगा व्यापक कार्यक्रम

    प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को दिया जाएगा बढ़ावा

    5 एकीकृत एक्वापार्क को होगी स्थापना

  • बजट लाइव 2024: अब तक क्या क्या ऐलान हुए

    अगले पांच साल में 2 करोड़ अतिरिक्त घर बनाए जाएंगे

    सौर प्रणाली वाले 1 करोड़ परिवारों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त

    मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए नई योजना

    बालिकाओं के सर्वाइकल कैंसर रोकथाम के लिए 9-14 साल की लड़कियों का टीकाकरण

    आयुष्मान भारत में कवर होंगी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

  • Interim Union Budget 2024 Live: केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था अच्छा कर रही है. महंगाई मध्यम है.

     

  • Interim Union Budget 2024 Live: केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार पूर्वी भारत की ओर भी पूरा ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत हमने 3 करोड़ आवास बनाए हैं. अगले पांच साल में 2 करोड़ आवास और बनाए जाएंगे.

  •  

    Interim Union Budget 2024 Live: वित्त मंत्री ने कहा, 'कौशल भारत मिशन ने 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया है, 54 लाख युवाओं को प्रशिक्षित और पुन: कुशल बनाया है, और 3000 नए आईटीआई स्थापित किए हैं. बड़ी संख्या में संस्थागत उच्च शिक्षा, अर्थात् 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम , 15 एम्स और 390 विश्वविद्यालय स्थापित किए गए हैं.'

  • Interim Union Budget 2024 Live: वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का फोकस गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता हैं. 

     

  • Interim Union Budget 2024 Live: वित्त मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है. कौशल विकास योजना से 1.4 करोड़ लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है. हमने युवाओं को सशक्त बनाया है. उन्होंने कहा कि 80 करोड़ लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया है. 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बन जाएगा.

    वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण पर काम कर रही है.  30 करोड़ मुद्रा योजना लोन महिलाओं को दिए गए. महिलाओं को संसद में आरक्षण और तीन तलाक को प्रतिबंधित किया गया. 

  • Interim Union Budget 2024 Live: वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट भाषण में जनधन योजना, गरीब कल्याण योजना, पीएम किसान योजना, पीएम फसल योजना का जिक्र किया

  • Interim Union Budget 2024 Live: गरीब कल्याण देश का कल्याणः निर्मला सीतारमण

    वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला. उन्होंने कहा, 'हमें गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है; उनकी जरूरतें और आकांक्षाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं.'

     

  • Interim Union Budget 2024 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है भारतः वित्त मंत्री

    उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सकारात्मक बदलाव हुए हैं. आम जनता को फायदा हो रहा है. हमारी सरकार का मूल मंत्र सबका साथ और सबका विकास है. 

  • Interim Union Budget 2024 Live: संसद में वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू

  • Interim Union Budget 2024 Live: अंतरिम बजट से पहले संसद पहुंचीं सोनिया गांधी

     

  • Interim Union Budget 2024 Live: अंतरिम बजट को कैबिनेट ने भी दी मंजूरी

  • Interim Union Budget 2024 Live: अंतरिम बजटः अब तक क्या-क्या हुआ

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर पारंपरिक ‘बही-खाता’ शैली की थैली में लिपटा एक डिजिटल टैबलेट लिए बृहस्पतिवार को संसद पहुंचीं. वह पिछले तीन वर्षों की तरह अंतरिम बजट 2024-25 को कागज रहित प्रारूप में पेश करेंगी. अंतरिम बजट को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मंजूरी मिल गई है.

    राष्ट्रपति से मिलने जाने से पहले वित्त मंत्री ने अपने अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय के बाहर तस्वीर खिंचवाई. इस मौके पर वह नीले रंगी की साड़ी पहने नजर आईं. बजट को डिजिटल प्रारूप में पेश करने के लिए उनके हाथ में ब्रीफकेस की जगह टैबलेट था. टैबलेट को ब्रीफकेस के बजाय सुनहरे रंग के राष्ट्रीय प्रतीक के साथ एक लाल कवर के अंदर रखा गया था. 

    वह राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मिलने के बाद सीधे संसद पहुंचीं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसदीय चुनाव से पहले लगातार छठा बजट पेश करेंगी. इसके साथ ही वह मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी. मोरारजी देसाई ने दो अंतरिम बजट पेश (एक 1962 में और दूसरा 1967 में) किए थे. देसाई को लगातार छह बजट पेश करने का गौरव प्राप्त है. उन्होंने कुल 10 केंद्रीय बजट पेश किए थे. 

    सीतारमण अपने चुनाव पूर्व बजट में अप्रैल से शुरू होने वाले नए वित्त वर्ष के पहले चार महीनों के लिए केंद्र सरकार के आवश्यक व्यय को पूरा करने के वास्ते अग्रिम अनुदान के लिए संसद की मंजूरी मांगेंगी। यह अंतरिम बजट होगा और अप्रैल/मई आम चुनाव के बाद चुनी गई नई सरकार संभवत: जुलाई में पूर्ण बजट पेश करेगी.

  • Interim Union Budget 2024 Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी मिलने के बाद अब अंतरिम बजट को कैबिनेट से मिलेगी हरी झंडी

  • Interim Union Budget 2024 Live: पेपरलेस यानी डिजिटल माध्यम से बजट पेश किया जाएगा. यूनियन बजट ऐप पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध होगा बजट

    www.indiabudget.gov.in पर भी जाकर डाउनलोड कर सकते हैं बजट

  • Interim Union Budget 2024 Live: आम चुनाव के चलते आज पेश किया जाएगा अंतरिम बजट, नई सरकार जुलाई में पेश कर सकती है पूर्ण बजट

  • Interim Union Budget 2024 Live: अंतरिम बजट को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, केंद्रीय वित्त मंत्री 11 बजे शुरू करेंगी बजट भाषण

  • Interim Union Budget 2024 Live: आज अंतरिम बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

     

  • Interim Union Budget 2024 Live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची वित्त मंत्रालय

     

  • Interim Union Budget 2024 Live: पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार छठी बार बजट पेश करेंगी. 

    मोरार जी देसाई ने बतौर वित्त मंत्री 1959 से 1964 तक पांच वार्षिक बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था.

  • Interim Union Budget 2024 Live: अंतरिम बजट से पहले वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड दिल्ली स्थित अपने आवास से निकले.

     

  • Interim Union Budget 2024 Live: बजट से पहले सरकार के लिए आई खुशखबरी, जीएसटी कलेक्शन में साल दर साल 10 प्रतिशत का उछाल

    सरकार ने जनवरी में जीएसटी राजस्व में 10.4 फीसदी के इजाफे के साथ 1.72 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अब तक का दूसरा सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन है.

  • Interim Union Budget 2024 Live: आज वित्त मंत्री अंतरिम बजट पेश करेंगी, वित्त मंत्रालय के बाहर के विजुअल

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link