नई दिल्ली: LPG commercial Cylinder Price 1 May 2022: मई महीने की शुरूआत में एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हुए हैं. सरकारी एलपीजी कंपनियों ने उपभोक्‍ताओं को महंगाई का जोरदार झटका दिया है. 19 किलो के वाणिज्यिक (कॉमर्शियल) एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2,253 रुपये से बढ़ाकर 2,355.5 रुपये कर दी गई है. यानी 19 KG वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 102 रुपए बढ़े हैं. वहीं 5 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत अब 655 रुपये है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बढ़ जाएगी खाने की कीमत
LPG गैस सिलेंडर एक झटके में 104 रुपये की वृद्धि उपभोक्ताओं पर भारी पड़ेगी. बता दें कि यह वृद्धि घरेलू एलपीजी सिलेंडर में नहीं बल्कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है. इसलिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत मिली है.


कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से होटल-रेस्‍तरां में खाना अब महंगा हो जाएगा. क्योंकि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होटल रेस्तरां में ही ज्यादा किया जाता है. शादियों के दौरान भी इनका बहुत इस्तेमाल होता है, तो कैटरिंग सर्विस वाले भी अपने दामों में इसकी वजह से बढ़ोत्तरी कर सकते हैं.  आपको बता दें कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर नीले रंग का होता है. जबकि घरेलू गैस सिलेंडर का रंग लाल होता है. 


क्या होंगे नए रेट
नए दाम लागू होने के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2253 रुपये से बढ़कर 2355.50 रुपये हो गए हैं. ससे पहले एक मार्च को 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 105 रुपये बढ़ी थी, जबकि 22 मार्च को 9 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. 

ये भी पढ़िए- PM Kisan Yojana: 11वीं किस्त आने से ठीक पहले किसानों के लिए बड़ी खबर, सरकार इनसे करेगी वसूली

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.