नई दिल्लीः दिल्ली में कोविड-19 के मामलों और संक्रमण दर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही राजधानी में सख्ती भी बढ़ा दी गई है. नियमों का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मास्क पहनने का नियम सख्सी से होगा लागू
दरअसल, जिला अधिकारियों ने मास्क पहनने के नियम को कड़ाई से लागू करने और उल्लंघन करने पर 500 रुपये जुर्माना लगाने के लिए टीमों का गठन शुरू कर दिया है. राजस्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि मामलों में कमी के कारण जो लापरवाही बरती जा रही है, उस पर लगाम लगाई जाए. 


दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में हुई वृद्धि
साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के नियम को सख्ती से लागू किया जाए. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली जिले की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार, पिछले एक पखवाड़े में दिल्ली में कोविड​​​​-19 संक्रमण दर में वृद्धि हुई है. 


नियमों का पालन कराने के लिए तीन टीमें गठित
आदेश में कहा गया है कि डीडीएमए ने मास्क नहीं पहनने से संबंधित दंडात्मक प्रावधानों पर गौर करने के बाद दिल्ली में सभी सार्वजनिक स्थानों पर इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये जुर्माना लगाने का फैसला किया है. दक्षिणी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने से संबंधित नियम के कार्यान्वयन के लिए तीन टीमों का गठन किया है. 


सार्वजनिक स्थानों पर नियमों का पालन कराया जाएगा
आदेश में कहा गया है कि टीम संबंधित उपमंडलों के तहसीलदारों की देखरेख में काम करेंगी. तहसीलदार कार्यान्वयन की निगरानी करेंगे और जारी किए गए चालानों की संख्या के बारे में दैनिक आधार पर जिले की समन्वय शाखा को जानकारी देंगे. प्रत्येक टीम में जिलाधिकारियों के अलावा 15 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक शामिल होंगे, जो बाजारों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर नियम का कार्यान्वयन सुनिश्चित करेंगे. 


दिल्ली में कोविड के चलते बुधवार को 8 की मौत
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के चलते आठ लोगों की मौत हुई है, जो लगभग 180 दिन में सबसे अधिक है. इसके अलावा संक्रमण के 2,146 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 17.83 प्रतिशत रही. 


मंगलवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,495 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 15.41 प्रतिशत रही थी. इसके अलावा सात रोगियों की मौत हुई थी.


यह भी पढ़िएः Indian Army Agniveer Bharti: महिला अग्निवीरों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए कैसे भरें एप्लीकेशन फॉर्म


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.