नई दिल्ली: Mental Health:  अक्सर लोग काम को लेकर तनाव में रहते हैं. ये आम बात है, लेकिन इसके चलते अगर आपके हाथ पसीने से तर हो जाते हैं, आपको बार-बार घबराहट होने लगती है, दिमाग में विचार घोड़े से भी तेज दौड़ने लगते हैं या फिर किसी मीटिंग से पहले आपको वॉशरूम की तरफ भागने के लिए मजबूर होना पड़ता है तो यह स्ट्रेस का संकेत है, जो शायद आपको पता न हो. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हृदय 
ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं रहता कि तनाव किस तरह से हमारे शरीर के अंदरूनी हिस्से को प्रभावित करता है. लंबे समय तक काम को लेकर चिंतित रहना आपके लिए एक छोटे से सिरदर्द से भी ज्यादा हो सकता है. हाल ही में सामने आई एक स्टडी में पाया गया कि तनाव आपके हार्ट को नुकसान पहुंचाकर हृदय रोग का खतरा बढ़ाता है. कनाडा के क्यूबेक स्थित ' लावल यूनिवर्सिटी' की ओर से की गई एक स्टडी के मुताबिक वर्कप्लेस में ज्यादा तनाव लेना एट्रियल फिब्रिलेशन ( AF) के खतरे को बढ़ाता है, जिससे 97 प्रतिशत हार्ट डैमेज होने का खतरा रहता है. 


ब्रेन
' कैंब्रिज यूनिवर्सिटी' में पब्लिश एक ब्रिटिश स्टडी के मुताबिक तनावपूर्ण नौकरी युवाओं में डिप्रेशन का खतरा दो गुना ज्यादा बढ़ाती है. 'किंग्स कॉलेज लंदन' के वैज्ञानिकों के मुताबिक अत्धिक मांग वाली नौकरियों में 10 प्रतिशत पुरुष और 14 प्रतिशत महिलाएं तनावग्रस्त होती हैं. इसमें 45 प्रतिशत तनाव सिर्फ काम की वजह से होता है. 


फर्टिलिटी 
'ह्यूमन रिप्रोडक्शन' नाम की एक मैग्जीन में पब्लिश साल 2014 की एक स्टडी में पाया गया कि जो महिलाएं बेहद ज्यादा तनाव महसूस करती हैं, उनके गर्भवती होने की संभावना उन महिलाओं की तुलना में 29 प्रतिशत कम होती है, जो कम तनावग्रस्त होती हैं. अमेरिका की 'ओहियो यूनिवर्सिटी' के वैज्ञानिकों के मुताबिक तनाव महिलाओं में ओव्यूलेशन को डिस्टर्ब करता है और पुरुषों में स्पर्म क्वालिटी को प्रभावित करता है, जिससे कपल्स के लिए गर्भधारण करना बेहद कठिन हो सकता है.  


इम्यूनिटी 
'प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज' में पब्लिश 'विस्कॉन्सिन मैडिसन यूनिवर्सिटी' की एक स्टडी में पाया गया कि क्रॉनिक स्ट्रेस हमारी इम्यूनिटी को कमजोर कर सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि स्ट्रेस होने पर हमारा शरीर कॉर्टिसोल छोड़ता है, जो तनाव कम करने में मदद करता है, हालांकि ज्यादा तनाव लेने पर शरीर को यह ज्यादादा रिलीज करना पड़ता है, जिससे हमारी इम्यूनिटी कमजोर होने लगती है.  



Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी स्टडी पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.


 


यह भी पढ़िएः डर के मारे आपको भी लगती है ज्यादा भूख? जानें क्या है Stress Eating और इसके बचाव


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.