नई दिल्ली: चीनी टेक दिग्गज शाओमी कथित तौर पर स्टाइलस पेन के साथ एक नए फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mi मिक्स फोल्ड जैसा दिखेगा फोन


गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी फोल्ड फोन का पेटेंट यूएस पेटेंट ट्रेडमार्क ऑफिस (यूएसपीटीओ) में दायर किया गया था और यह टू-वे फोल्डिंग मैकेनिज्म के साथ एक डिवाइस दिखाता है.


यह स्मार्टफोन भी कंपनी के एमआई मिक्स फोल्ड फोल्डेबल फोन जैसा ही दिखता है.


पेटेंट इमेजिस के अनुसार, डिवाइस के बगल में एक एलईडी फ्लैश वाला एक कैमरा हो सकता है. फोल्डेबल फोन के राइट साइड में वॉल्यूम बटन और पावर की है. डिवाइस में नीचे की तरफ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल है.


फोन में होंगे ये शानदार फीचर्स


शाओमी ने एक ऐसे स्मार्टफोन का भी पेटेंट कराया है, जो डुअल कैमरा और सेल्फी डिस्प्ले वाला क्लैमशेल फ्लिप फोन हो सकता है.


कंपनी ने चाइनीज नेशनल इंटिलेक्चुअलप्रोपर्टी एसोसिएशन (सीएनआईपीए) में एक निश्चित सैमसंग फोन के समान डिजाइन के साथ दो कैमरे और कवर पर एक छोटा होरिजोंटल डिस्प्ले डिवाइस का पेटेंट कराया है.


रिपोर्ट में कहा गया है कि इस नए फ्लिप फोन में ड्यूल फ्रंट-फेसिंग कैमरों के लिए अंदर की तरफ एक गोली के आकार का पंच होल भी होगा.


नीचे की तरफ सिम स्लॉट, एक यूएसबी-सी और एक स्पीकर ग्रिल है, जबकि पावर की और वॉल्यूम रॉकर दायीं तरफ हैं.


यह भी पढ़िए: 7th Pay Commission: कर्मचारियों के DA को लेकर बड़ी खबर, खाते में जल्द क्रेडिट होंगे 2 लाख रुपये


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.