नई दिल्लीः 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. नए साल पर उनके खाते में लाखों रुपये आ सकते हैं. केंद्र सरकार कर्मचारियों का महंगाई भत्ते का एरियर (DA Arrear) जारी कर सकती है. पिछले 18 महीनों से अटके पड़े डीए एरियर को लेकर जल्द फैसला होने की उम्मीद जताई जा रही है. माना जा रहा है कि केंद्रीय कैबिनेट की अगली बैठक में कर्मचारियों के डीए बकाया पर फैसला हो सकता है.
दिवाली पर बढ़ा था महंगाई भत्ता
आपको बता दें कि दिवाली के मौके पर केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में इजाफा किया गया था. तब कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 31 प्रतिशत कर दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल काउंसिल ऑफ ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, केंद्र सरकार डीए के बकाया का वन टाइम सेटलमेंट कर सकती है.
37 हजार तक होगा लेवल 1 कर्मचारियों का डीए बकाया
रपटों की मानें तो लेवल-1 के कर्मचारियों का DA बकाया 11,880 रुपये से 37,554 रुपये के बीच होगा. वहीं, लेवल-13 के कर्मचारियों को 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये डीए एरियर के तौर पर मिलेगा.
48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
अगर केंद्र सरकार एक बार में डीए बकाया जारी करती है तो कर्मचारियों के खाते में एक बार में लाखों रुपये आ सकते हैं. एक अनुमान के मुताबिक, देश में कुल 48 लाख केंद्रीय कर्मचारी हैं और 60 लाख पेंशनभोगी हैं. डीए बकाया जारी होने पर इन्हें फायदा मिलेगा.
इसलिए दिया जाता है महंगाई भत्ता
बता दें कि सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता कर्मचारी के बेसिक सैलरी का एक तय हिस्सा होता है. देश में महंगाई के असर को कम करने के लिए सरकार की तरफ से कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाता है. वहीं, पेंशनभोगियों को यह लाभ महंगाई राहत (DR) के तौर पर दिया जाता है.
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता साल में दो बार जनवरी से जुलाई के बीच अपडेट किया जाता है. महंगाई भत्ते की वर्तमान दर को मूल वेतन से गुणा करके DA का कैलकुलेशन किया जाता है.
यह भी पढ़िएः Gold Price: सोने के भाव में बहुत बड़ी गिरावट, 8,390 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.