आप पर होने वाला हैमहंगाई का मल्टी अटैक, दूध-दही समेत इन जरूरी चीजों के बढ़ेंगे दाम
दरअसल सरकार ने डेयरी प्रोडक्ट समेत कई ऐसी वस्तुओं पर जीएसटी लगाने का फैसला किया है, जो अब तक इसके दायरे के बाहर थे. इस महीने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में ये फैसला लिया गया था.
नई दिल्ली. रोजमर्रा की बढ़ती कीमतों और महंगाई से जूझ रही आम जनता को, बढ़ी हुई कीमतों का एक और डोज मिलने जा रहा है. बेहद जल्द आपको दूध-दही समेत लगभग सभी जरूरी डेयरी प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ने जा रही हैं. यानी कि अब दूध दही समेत तमाम डेयरी प्रोडक्ट्स पर आपको पहले के मुकाबले ज्यादा पैसा खर्च करना होगा.
डेयरी प्रोडक्ट होंगे महंगे?
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि, आने वाले दिनों में डेयरी उत्पाद जैसे कि, दूध, पनीर, दही, घी जैसे रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले सामानों की कीमतों में इजाफा होने वाला है.
दरअसल सरकार ने डेयरी प्रोडक्ट समेत कई ऐसी वस्तुओं पर जीएसटी लगाने का फैसला किया है, जो अब तक इसके दायरे के बाहर थे. इस महीने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में ये फैसला लिया गया था.
इस तारीख से बढ़ सकती हैं कीमतें
बता दें कि, 18 जुलाई से ही डेयरी प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है. बता दें कि, जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद यह कहा गया था कि, जीएसटी की नई दरें 18 जुलाई से लागू होंगी.
इन सामानों पर लगेगा इतना टैक्स
18 जुलाई से टेट्रा पैक वाले दही, लस्सी और बटर मिल्क पर 5 फीसदी की दर से जीएसटी वसूला जाएगा. ये सामान पहले जीएसटी के दायरे से बाहर थे. लेकिन सरकार ने अब इन सामानों को भी जीएसटी के दायरे में शामिल कर लिया है. इस वजह से इन प्रोडक्ट की कीमतें बढ़ सकती हैं. हालांकि, अमूल और मदर डेयरी जैसी कंपनियों ने कीमतें बढ़ाने से संबंधित कोई भी ऐलान नहीं किया है.
ये सामान और सर्विस भी होने वाले हैं महंगे
डेयरी प्रोडक्ट्स के अलावा एलईडी लाइट और लैंप पर जीएसटी रेट को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी का कर दिया गया है. इसके अलावा सस्ते होटलों पर भी आपको 12 फीसदी का टैक्स देना होगा.
यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, डीए एरियर पर फैसला ले सकती है सरकार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.