नई दिल्लीः Mole On Lips: कई लोगों के होंठ पर तिल होता है. जिस तरह समुद्रशास्त्र में शरीर के अलग-अलग अंगों पर तिल से भविष्य का संकेत पता लगता है वैसे ही होंठ पर तिल भी भाग्य बताता है. हालांकि, तिल कौनसे होंठ पर है और किस तरफ है इसका भी बड़ा फर्क पड़ता है. जैसे ऊपर होंठ के दाहिने हिस्से में तिल, ऊपरी होंठ के बाएं हिस्से में होने वाले तिल से अलग संकेत देता है. ऐसे में जानिए होंठ पर तिल होने से जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऊपरी होंठ के बाईं ओर तिल वाले लोगों के होते हैं कई प्रेम संबंध
जिन लोगों के ऊपरी होंठ के बाईं ओर तिल होता है, समुद्रशास्त्र में ऐसे लोगों को बेहद कामुक माना जाता है. इनके कई प्रेम संबंध होते हैं. वहीं, जिन लोगों के ऊपरी होंठ के दाहिनी ओर तिल होता है वो बेहद अच्छी किस्मत वाले माने जाते हैं. उनके पास काफी धन होता है.


ऐसे लोगों को माना जाता है बेहद समझदार
इसी तरह जिन लोगों के ऊपरी होंठ के बीच में तिल होता है उन्हें समुद्रशास्त्र के अनुसार बेहद समझदार माना जाता है. वहीं, जिनके निचले होंठ के दाहिनी ओर तिल होता है वो मेहनती, दृढ़ निश्चयी होते हैं और जिंदगी में जल्दी सफलता पा लेते हैं.


बड़े भावुक होते हैं निचले होंठ के बीच में तिल वाले लोग
इसी प्रकार जिन लोगों के निचले होंठ के बीच में तिल होता है वे बड़े भावुक किस्म के होते हैं. वे बड़े गुस्सैल होते हैं, लेकिन उनको रोना भी जल्दी आ जाता है. वहीं, निचले होंठ के बाईं ओर तिल वाले लोग बड़े ईमानदार माने जाते हैं. ये इनके व्यक्तित्व की पहचान है.


इसी तरह जिनके ऊपरी और निचले होंठ के बीच में तिल होता है यानी दोनों होंठ मिलने पर तिल होता है वे काफी अकेलापन महसूस करते हैं.


इस तरह के तिल ज्यादा शुभ माने जाते हैं
बता दें कि समुद्रशास्त्र में तिलों को मानव जीवन का रहस्य बताने वाला बताया गया है. तिल स्त्री के शरीर के बाएं तरफ और पुरुष के शरीर पर दाएं तरफ होने पर शुभ माना जाता है. शहद के रंग की तरह भूरे, पन्ना की तरह हरे व लाल रंग के तिलों को ज्यादा शुभ माना जाता है.


(Disclamer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


इसे भी पढ़ें- अगर चाहते हैं कि संतान हो भाग्यवान और होनहार तो, ऐसे करें हनुमान जी की पूजा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.