मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई की लाइफलाइन एक बार फिर दौड़ने के लिए तैयार हो चुकी है. यहां बात मुंबई की लोकल की हो रही है. जिसकी सेवा सोमवार की सुबह से शुरू हो चुकी है.


संक्रमण काल में मुंबई की 'लाइफ लाइन' शुरू


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1395 नये मामले आए हैं और इस दौरान 69 लोगों की मौत हो गई. यानी मुंबई में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 58 हज़ार से ज्यादा हो गये हैं. अब तक 2100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच मुंबई से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर ये है कि सोमवार से मुंबई में लोकल सेवा शुरू हो गई है.


लोकल को मुंबई की लाइफलाइन माना जाता है. लेकिन इस बार लोकल में सफर के नियम बदल गए हैं और ये भी समझिए कि फिलहाल लोकल में सफर की सुविधा किसे मिलेगी और किसे नहीं.


लोकल में कौन सफर कर सकता है, कौन नहीं?


संक्रमण काल में शुरू होने वाली लोकल में आपके लिए जरूरी बात ये है कि फिलहाल इस लोकल में सफर की सुविधा आमलोगों को नहीं मिलेगी. ये सुविधा जरूरी सेवाओं से जुड़े स्टाफों को ही मिलेगी. ट्रेन में यात्रा के लिए अब जरूरी नियम जान लीजिए.


स्टेशन में एंट्री आईडी कार्ड दिखाने पर ही मिलेगी
टिकट लेते वक्त भी सरकारी आईडी कार्ड दिखाना होगा
स्टाफ को कलर कोड वाले QR आधारित ई-पास दिए जाएंगे
बीमार और कंटेनमेंट जोन से आने वालों को इजाजत नहीं
यात्रियों को दो गज दूरी का पालन जरूरी होगा
1200 की क्षमता वाले डिब्बों में सिर्फ 700 यात्री सफर करेंगे
हर स्टेशन पर मेडिकल स्टाफ के साथ एंबुलेंस तैनात होंगी


मुंबई के यात्रीगण कृपया ध्यान दें..


वेस्टर्न लाइन पर लोकल ट्रेन शुरू हो गई है. पश्चिम रेलवे की 12 डिब्बों वाली 73 लोकल ट्रेनें शुरू हुईं. ये लोकल ट्रेन चर्चगेट और दहाणु रोड के बीच चलेगी. वहीं 8 लोकल ट्रेनें विरार से दहाणु के बीच चलेंगी. लोकल ट्रेन सुबह 5:30 बजे से रात 11:30 बजे तक चलेंगी. हर 15 मिनट बाद एक लोकल चलेगी. जरूरी सेवाओं से जुड़ें लोगों को यात्रा की इजाजत होगी. वहीं सेंट्रल रेलवे की 200 लोकल ट्रेन चलेंगी. CSR से कसारा, करजत, कल्याण, ठाणे के बीच लोकल सेवा शुरू हुई है. पनवेल के लिए भी लोकल ट्रेन सेवा शुरू हो गई है.


इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी के 5 ऐसे 'राज'! जिसे आप शायद ही जानते होंगे


मुंबई के हजारों लोगों के चेहरे पर खुशी लाने वाली खबर है. ये खबर मुंबई के करोड़ों लोगों की उम्मीदें जगाने वाली हैं. क्योंकि आज से मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल शुरू हो गई. कोरोना काल में देश की अन्य ट्रेनों की तरह मुंबई की लोकल ट्रेनें भी बंद थीं.


इसे भी पढ़ें: कोरोना को लेकर उद्धव सरकार पर बरसे संजय निरुपम, बढ़ रही है महाविकास अघाड़ी में दरार


इसे भी पढ़ें: भ्रामक सूचना के मुद्दे पर यूएन में भारत को मिला आधी दुनिया का साथ