मुंबई. इसे धर्मपरिवर्तन कहना इस सुखद समाचार के साथ पूरा न्याय नहीं होगा. इसे घर-वापसी कहना ही बेहतर होगा. हिन्दुस्तान में मूल मुसलमान बहुत ही कम हैं, ज्यादातर सभी हिन्दुओं से मुसलमान बने लोग हैं. क्योंकि भारत में कभी कोई मुसलमान नहीं था. मुहम्मद गौरी, तैमूर लंग, मुहम्मद गजनवी, नादिर शाह, चंगेज खान जैसे विदेशी इस्लामी जिहादियों ने भारत में हमला करके तलवार की धार पर लाखों हिन्दुओं को मुसलमान बनाया था. अब वही मुसलमान अगर दुबारा हिन्दू बन रहे हैं तो इसे घर-वापसी ही कहा जाएगा. 



 


प्रकाश में आये धर्मपरिवर्तन के आंकड़े  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र में धर्म परिवर्तन के बहुत से मामले देखे जा रहे हैं. इस सिलसिले में डाली गई एक आरटीआई पर आई जानकारी ने चौंकाने वाले आंकड़े प्रस्तुत किये हैं. नई जानकारीके अनुसार नाम और जन्मतिथि के साथ धर्म बदलने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी देख जा रही है. इन लोगों में से लगभग 87 प्रतिशत मुस्लिमों ने हिंदू धर्म को गले लगाया है.


हिन्दुओं ने भी बदला धर्म 


धर्म परिवर्तन करने वालों में 69 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जो मूल रूप से हिन्दू थे और अब उन्होंने दुनिया के अलग-अलग धर्म अपना लिए हैं. किन्तु इस सूची में हैरानी वाली सबसे बड़ी बात ये है कि सबसे ज्यादा 57 प्रतिशत हिंदुओं ने इस्लाम धर्म अपनाया है.



 


आरटीआई कार्यकर्ता ने प्रस्तुत किया आंकड़ा 


मुंबई के एक आरटीआई कार्यकर्ता ने विभिन्न माध्यमों से धर्म परिवर्तन की जानकारी इकट्ठा कर महाराष्ट्र में धर्म परिवर्तन का यह आंकड़ा पेश किया है. कार्यकर्ता के अनुसार साढ़े तीन साल के अंतराल वाले इन आंकड़ों के अनुसार कुल 1687 लोगों ने धर्म परिवर्तन किया है. इन लोगों में से 1166 हिंदुओं ने अपना धर्म परिवर्तन किया है जिसमें भी सबसे अधिक 664 हिंदुओं ने इस्लाम और 258  हिंदुओं ने बौद्ध धर्म अपनाया है.  


ये भी पढ़ें. CAA विरोधः SDPI ने हिंसा भड़काने में की थी PFI की मदद