Recharge Offer: Netflix और Amazon Prime का Free Subscription पाने का सुनहरा मौका
बहुत सी मोबाइल नेटवर्क कंपनियां Netflix और Amazon prime का free subscription प्रदान कर रही हैं. आइए जानते हैं कैसे आप इनका लाभ उठा सकते हैं.
नई दिल्ली: मनोरंजन के बदलते दौर में, सिनेमा की जगह अब OTT प्लेटफॉर्म ने ले ली है. Netflix और Amazon prime इनमें से लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है. बहुत से यूजर्स इन प्लेटफॉर्म का subscription महंगा होने के कारण इनका उपयोग नहीं कर पाते हैं. अब JIO, Airtel, Vodafone जैसी मोबाइल नेटवर्क कंपनियां अपने यूजर्स को Netflix और Amazon prime का free subscription प्रदान कर रही हैं.
JIO
Jio अपने 399 रुपये के पोस्टपेड प्लान के साथ Netflix और Amazon prime का free subscription प्रदान करता है. इस प्लान के तहत यूजर को 75 GB डेटा प्रदान किया जाता है. इसके साथ ही यूजर को 100 SMS प्रतिदिन भी दिए जाते हैं. इस प्लान के साथ आप किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल भी कर सकते हैं. इस प्लान में यूजर को Netflix, Amazon prime के साथ-साथ Disney Hotstar का VIPsubscription भी मुफ्त दिया जाता है. इसके अलावा यूजर 399, 599, 799, 999 और 1499 के पोस्टपेड रिचार्ज के साथ इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़िए: Job Alert: 10 वीं और 12 वीं पास के लिए शानदार मौका, मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा चयन
Airtel
JIO के 399 के रिचार्ज की तरह ही Airtel अपने ग्राहकों को 499 रुपये के पोस्टपेड प्लान के साथ Amazon prime का free subscription प्रदान करता है. इस प्लान के तहत यूजर को 75 GB डेटा प्रदान किया जाता है. इस प्लान के साथ आप किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल भी कर सकते हैं. इसके साथ ही यूजर को 100 SMS प्रतिदिन भी दिए जाते हैं. इस प्लान में यूजर को Amazon prime के साथ-साथ Disney Hotstar का VIPsubscription भी मुफ्त दिया जाता है. Airtel अपने ग्राहकों को इस प्लान के तहत Netflix का free subscription नहीं प्रदान करता है.
Vodafone
Airtel और Jio की तरह Vodafone भी अपने ग्राहकों को कई OTT प्लेटफॉर्म का free subscription प्रदान करता है. Vodafone अपने ग्राहकों को 499 रुपये के पोस्टपेड प्लान के साथ Amazon prime का free subscription प्रदान करता है. इस प्लान के तहत यूजर को 75 GB डेटा प्रदान किया जाता है. इस प्लान के साथ आप किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल भी कर सकते हैं. इसके साथ ही यूजर को 100 SMS प्रतिदिन भी दिए जाते हैं. इस प्लान में यूजर को Amazon prime के साथ-साथ ZEE5 का subscription भी मुफ्त दिया जाता है. Airtel अपने ग्राहकों को इस प्लान के तहत Netflix का free subscription नहीं प्रदान करता है.
यह भी पढ़िए: Pollution Certificate: प्रदूषण प्रमाण-पत्र नहीं होने पर लगेगा 10,000 रुपये जुर्माना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.