नई दिल्ली heart inflammation: कोविड-19 के हल्के संक्रमण से भी दिल की सेहत को दीर्घकालिक नुकसान पहुंच सकता है. ‘जर्नल ऑफ क्लीनिकल मेडिसिन’ में प्रकाशित एक नए अध्ययन में यह चेतावनी दी गई है. यह पहला अध्ययन है जिसमें कोविड-19 संक्रमण से पहले और बाद में व्यक्ति की हृदय की धमनियों के सख्त होने के स्तर की तुलना की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोविड-19 से हृदय को होता है नुकसान 
धमनियों के सख्त होने को उनके कमजोर होने का संकेत माना जाता है, जिससे व्यक्ति के हृदयरोगों की चपेट में आने का खतरा बढ़ जाता है. अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि कोविड-19 के हल्के संक्रमण की चपेट में आने के दो से तीन महीने बाद व्यक्ति की धमनियों की क्रिया और रक्त संचार प्रणाली प्रभावित होने लगती है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के हल्के संक्रमण से धमनियां सख्त होने लगती हैं और उनमें खून का प्रभाव भी सुचारु रूप से नहीं हो पाता है, जो आगे चलकर हृदयरोग उभरने का कारण बन सकता है.


कोविड-19 सेहत पर करता है असर 
इस अध्ययन को ब्रिटेन स्थित पोर्ट्समाउथ विश्वविद्यालय के अध्ययनकर्ताओं ने अंजाम दिया. अध्ययन दल में शामिल मारिया पेरिसिओउ ने कहा, “हम हृदय की सेहत में आई गिरावट को देखकर हैरान थे, जिसकी गति संक्रमित होने के बाद की अवधि में बढ़ती जाती है.” उन्होंने कहा, “आमतौर पर हम मानते हैं कि संक्रमण से उबरने में लंबा वक्त गुजरने के बाद प्रतिरोधक क्रिया धीमी पड़ने लगती है और सभी शारीरिक क्रियाएं सामान्य या स्वस्थ स्तर पर पहुंच जाती हैं.” पेरिसिओउ के मुताबिक, हालांकि इस अध्ययन से पता चलता है कि कोविड-19 ‘ऑटो इम्यून क्रिया’ को गति देता है, जिससे प्रतिरोधक तंत्र शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं पर भी हमला करने लगता है और धमनियों व हृदय की सेहत में गिरावट आने लगती है. 


क्या कहता है अध्ययन 
अध्ययन के दौरान क्रोएशिया स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ स्प्लिट स्कूल ऑफ मेडिसिन में अक्टूबर 2019 से अप्रैल 2022 तक कोविड-19 के हल्के संक्रमण के शिकार हुए 32 मरीजों के दिल की सेहत पर नजर रखी गई. इनमें से ज्यादातर प्रतिभागियों की उम्र 40 साल से कम थी और संक्रमण से पहले उन्हें कोई भी गंभीर बीमारी नहीं थी. सिर्फ नौ फीसदी को उच्च रक्तचाप की शिकायत थी, जबकि दो प्रतिभागी मधुमेह से पीड़ित थे. कोई भी प्रतिभागी उच्च कोलेस्ट्रॉल की समस्या से नहीं जूझ रहा था. 78 फीसदी प्रतिभागी धूम्रपान नहीं करते थे. 


इनपुट- भाषा 


इसे भी पढ़ें:   Gold Shopping: सोना खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा नुकसान 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़.