नई दिल्ली: मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि दिल्ली और उत्तरप्रदेश समेत उत्तर और मध्य भारत के कई राज्यो में आने वाले पांच दिनों तक लोगों को सूरज की तेज तपन का सामना करना पड़ेगा. पिछले कई दिनों से धीरे धीरे तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है और अब राजधानी दिल्ली में तापमान 46 डिग्री हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि पिछले दो दिनों से  उत्तर और मध्य भारत में दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, यूपी, महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ सहित देश के 9 राज्यों में जबरदस्त लू चल रही है. अधिकांश इलाकों में दिन का अधिकतम तापमान 40 से 46 डिग्री के आसपास दर्ज हो रहा है.


दिल्ली में भूषण गर्मी से लोग बेहाल


राजधानी दिल्ली में कई दिनों से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. पूरे शहर में तेज और गर्म लू चल रही है जिससे दिन में घरों के भीतर भी रहना मुश्किल हो रहा है. दिल्‍ली में पारा नीचे आने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार गर्म हवाएं चल रही हैं जिससे भयानक उमस बनी हुई है. दिल्‍ली का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से ज्‍यादा हो गया है.


इन राज्यों में बढ़ेगी गर्मी


मौसम विभाग ने बताया है कि पंजाब, हरियाणा, दक्षिणी यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में तापमान में वृद्धि जारी रहेगी. अगले 5 दिनों में, इन क्षेत्रों में हीट वेव (लू) काफी गंभीर हो सकती है. कुछ स्थानों पर तापमान 47 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है.


ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में असुरक्षित है संत समाज, नांदेड़ में बेरहमी से हुई साधु की हत्या


दिल्‍ली, हरियाणा, गुजरात, दक्षिण-पश्चिमी यूपी, मध्‍य प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, आंध्र प्रदेश, उत्‍तरी-मध्‍य महाराष्‍ट्र और राजस्‍थान के कई हिस्‍सों में भयानक गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा.


यूपी में दिखेगा प्रचंड गर्मी का प्रकोप


मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले समय में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में लोगों को प्रचंड गर्मी से जूझना पड़ेगा. लखनऊ सहित पूरे उत्‍तर प्रदेश में चढ़ रहा पारा 27 मई तक यूं ही बेहाल करता रहेगा. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले बुधवार तक लखनऊ का तापमान 41 डिग्री सेल्सियम के पार जा सकता है. गुरुवार से तापमान में कमी की उम्‍मीद है. बादल छाने के साथ शुक्रवार को लखनऊ सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बौछारें भी पड़ सकती हैं.