महाराष्ट्र में असुरक्षित है संत समाज, नांदेड़ में बेरहमी से हुई साधु की हत्या

महाराष्ट्र में जब से तथाकथित हिंदूवादी शिवसेना की सरकार बनी है तब से संत समाज असुरक्षित महसूस कर रहा है. संन्यासियों की हत्या के कई मामले सामने आ चुके हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 24, 2020, 03:24 PM IST
    • महाराष्ट्र में असुरक्षित है संत समाज
    • रात में हुई संन्यासी की हत्या
    • सेवादारों के जागने पर भाग गया आरोपी
महाराष्ट्र में असुरक्षित है संत समाज, नांदेड़ में बेरहमी से हुई साधु की हत्या

मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व में 'हिन्दू हृदय सम्राट' बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे की सरकार चल रही है. सत्ता के लिए वर्षों पुरानी सहयोगी भाजपा को छोड़कर शिवसेना ने कट्टर वैचारिक विरोधी कांग्रेस और NCP से हाथ मिला लिया. अब आये दिन महाराष्ट्र में निर्दोष संतों को निशाना बनाया जा रहा है. संतों और साधुओं के खिलाफ उग्र और खतरनाक मानसिकता रखने वाले अपराधियों में कानून और पुलिस का बिल्कुल खौफ नहीं है. दुखद खबर ये है कि महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक संन्यासी की निर्मम हत्या का मामला उजागर हुआ है.

संत की हत्या से मचा हड़कंप

 

आपको बता दें कि नांदेड़ में लिंगायत समुदाय के साधु की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है.  मृतक साधु का नाम रुद्र पशुपति महाराज बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि लिंगायत समाज के ही एक शख्स साईनाथ राम ने साधु की हत्या की है. साधु के अलावा पास के ही इलाके में एक और शख्स की हत्या की गई है, जिसे पुलिस आरोपी साईनाथ का साथी मान रही है.

रात में हुई संन्यासी की हत्या

पुलिस ने मीडिया को बताया कि प्रथम दृष्टया अनुमान लगाने पर पता चलता है कि साधु की हत्या रात 12 बजे के आसपास हुई होगी. आरोपी आश्रम का दरवाजा तोड़कर अंदर नहीं घुसा था बल्कि गेट अंदर से खोला गया था. साधु की हत्या करने के बाद आरोपी साईनाथ ने उनके शव को ठिकाने लगाने की भी कोशिश की थी.

ये भी पढ़ें- पराक्रमी सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को जिंदा पकड़ा

सेवादारों के जागने पर भाग गया आरोपी

महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि आरोपी ने  साधु के शव को उनकी ही कार में रखकर ले जाने की कोशिश की लेकिन कार गेट में ही फंस गई.  इससे मठ के छत पर मौजूद आश्रम के दो सेवादार जाग गए. उन्होंने भागकर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भागने में कामयाब रहा. पुलिस की बातों से लगता है कि आरोपी सन्यासी की हत्या की योजना कई दिनों से बना रहे थे.

हत्या के कारणों का पता नहीं

आपको बता दें कि पुलिस पूरे मामले की विस्तार से जांच में जुट गई है लेकिन सवाल उठता है कि आखिर राज्य में सरकार बदल जाने के बाद से संतों पर हमले की घटनाएं इतनी बढ़ क्यों गयी हैं. इससे पहले पालघर में दो संतो की निर्ममता से पीट पीटकर भीड़ ने हत्या कर दी थी. गौरतलब है कि पुलिस के अनुसार दूसरे मृतक का नाम भगवान राम शिंदे है और वो भी साईनाथ का साथी है जो स्कूल के पास मृत पाया गया.

ट्रेंडिंग न्यूज़