अब कैंसर से भी हो सकती है राहत, आ रहा है टीका
दुनिया में हर साल लाखों लोग कैंसर से मरते हैं. उसके लिए शराब, तम्बाखू, धूम्रपान को तो दोषी ठहराया है जा सकता है, इनके अतिरिक्त भी कई अन्य ज्ञात-अज्ञात कारणों से कैंसर लोगों की जान ले लेता है..
नई दिल्ली. बहुत बड़ी खबर है ये भी. अगर सब कुछ ठीक रहा तो अब लग सकेगा इन मौतों पर ब्रेक जो हर साल दुनिया भर में कैंसर के कारण होती हैं. आज जब दुनिया कोरोना का टीका बनाने में लगी है, कैंसर रोधी टीके के तैयार होने की जानकारी सामने आई है. अब आने वाले दिनों में वह बाज़ार में भी उपलब्ध हो सकेगा,
जर्मन विश्विद्यालय ने किया ईजाद
जर्मनी की मीडिया रिपोर्ट से मिले समाचार के अनुसार जर्मनी स्थित जोहानेस गुटेनबर्ग विश्वविद्यालय के प्रोफेसर उगर साहिन के नेतृत्व में किए गए अनुसंधान के दौरान यह सफलता मिली है. इन चिकित्सा वैज्ञानिकों का कहना है कि यह टीका तेजी से बढ़ते कैंसर के ट्यूमर से लडऩे में कारगर सिद्ध हुआ है. इस टीके को देने पर कैंसर के मरीज की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है और ुगलके शरीर के अंदर मौजूद कैंसर के ट्यूमर का खात्मा शुरू हो जाता है.
कम खर्च पर होगा उपलब्ध
सबसे अच्छी बात ये है कि निर्धनों के लिए यह कैंसर रोधी टीका पहुँच से बाहर नहीं होगा. गुटेनबर्ग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर साहिन का कहना है कि इस टीके को कम दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा और जल्दी ही यह टीका बाज़ार में आ जाएगा.
टी सेल के माध्यम से मारेगा कैंसर को
वैज्ञानिकों ने टीके की कार्यप्रणाली समझाते हुए बताया कि - टीके को तैयार करने के लिए सबसे पहले कैंसर के आरएनए कोड के कुछ हिस्सों को वसा के नैनो पार्टिकल्स में मिलाया गया और फिर इस मिश्रण को कैंसर के तीन वैसे ही मरीजों की रक्तधमनियों में डाला,जो बीमारी के अंतिम दौर में थे. इस टीके की मदद से कैंसर मरीज की रोग प्रतिरोधक क्षमता ने कैंसर का नाश करने वाले ’किलर टी-सेल’ का निर्माण शुरू कर दिया. टी सेल के हमले के बाद मरीज का कैंसर ट्यूमर अपनेआप ही खत्म हो गया.