NTA NEET: आज आएगा परीक्षा परिणाम, यहां देखें अपना Result
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को ट्वीट कर बताया था कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) शुक्रवार 16 अक्टूबर को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) का परिणाम जारी करेगी.
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) का रिजल्ट आज यानी 16 अक्टूबर को जारी होगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को ट्वीट कर बताया था कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) शुक्रवार 16 अक्टूबर को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) का परिणाम जारी करेगी. पहले ये रिजल्ट 12 तारीख को आना था लेकिन बाद में इसे टालना पड़ गया था.
इस आधार पर आएगा रिजल्ट
आपको बता दें कि NEET रिजल्ट तीन सेक्शन और ओवरऑल स्कोर में उम्मीदवारों के अंकों के आधार पर तैयार किया जाता है. इस रॉ स्कोर को पर्सेंटाइल स्कोर में बदल दिया जाता है, क्योंकि NEET के प्रश्न पत्रों के कई सेट होते हैं. इसमें डिफिकल्टी लेवल के अनुसार नियम लागू होते हैं. परिणाम घोषित करने से पहले, NTA NEET की ओर से 26 सितंबर को आंसर-की जारी की जा चुकी है. NTA NEET परिणाम को ntaneet.nic.in पर स्कोरकार्ड के रूप में घोषित करेगा.
क्लिक करें- Indian Railway चलाएगा 392 festival special trains, शनिवार से दौड़ेगी भोपाल शताब्दी
सुप्रीम कोर्ट ने दी थी छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति
उल्लेखनीय है कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा कोरोना संक्रमित व कन्टेनमेंट जोन में रहने वाले बच्चों को परीक्षा की इजाजत देने के बाद रिजल्ट की नई डेट 16 अक्टूबर तय की गई थी. जो बच्चे कोरोना संक्रमण और कन्टेनमेंट जोन में घर होने के चलते 13 सितंबर को परीक्षा नहीं दे पाए थे, उन्होंने शीर्ष इदालत के आदेश के बाद 14 अक्टूबर को परीक्षा दी थी. इसके दो दिन बाद यानी 16 अक्टूबर को रिजल्ट जारी किया जा रहा है.
क्लिक करें- 'आतंकी मुल्क' Pakistan में भीषण धमाका, 21 लोगों की मौत से सहमा पाक
कुल 720 अकों की होती है ये परीक्षा
आपको बता दें कि नीट परीक्षा देश भर में 13 सितंबर को पेन पेपर मोड में आयोजित हुई थी। इस परीक्षा के लिए कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 85 फीसदी से 90 फीसदी परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था. NEET स्कोरकार्ड में 720 अंकों में से परीक्षा में उम्मीदवारों के ओवरऑल रॉ स्कोर भी होगा. इसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक जोड़कर और प्रत्येक गलत के खिलाफ 1 अंक काटकर रॉ मार्क्स की गणना की जाती है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234