नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक वाहनों ने भारतीय बाजार में अब अच्छी पैठ बना ली है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेट्रोल के बढ़ती कीमतों का असर अब आम-आदमी की जेब पर दिखाई पड़ने लगा है.ऐसे में कई कंपनियां ग्राहकों के लिए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रही हैं.  


अभी भारतीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं. अगर आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप थोड़ा इतंजार करके इन नए स्कूटरों को लेने के बारे में भी सोच सकते हैं.


आइए जानते हैं कौन से इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही भारतीय बाजार में लांच हो सकते हैं. 


ओला (Ola)इलेक्ट्रिक स्कूटर


कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ओला (Ola) भी जल्द ही बाजार में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने जा रही है. ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी इटर्गो BV से हाथ मिलाया है. कंपनी ने इस स्कूटर में 1.16 kWh बैटरी का इस्तेमाल किया है. 



यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. इस स्कूटर में 6 किलोवाट के इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 50 एनएम का टार्क जेनरेट करता है.


कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह स्कूटर 3.9 सेकंड में 0-45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. ओला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इसी साल भारतीय बाजार में लांच कर सकती है. 


यह भी पढ़िए: ऑनलाइन पेमेंट करते समय रखें इन खास बातों का ख्याल, वरना अकाउंट से गायब हो सकते हैं पैसे


सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Suzuki Electric Scooter)


सुजुकी मोटरसाइल इंडिया जल्द ही अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लांच कर सकती है. यह बाजार में उपलब्ध सुजुकी बर्गमैन का ही इलेक्ट्रिक वैरिएंट होगा. 



सुजुकी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 से 4kWh का बैटरी पैक दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको  4 से 6 किलोवाट का इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप देखने को मिल सकता है.


यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 70 से 90 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है.


हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर AE-29


हीरो इंडिया जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर सकती है. इस स्कूटर में 3.5 kWh की बैटरी दी गई है. 


यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस स्कूटर की शुरूआती कीमत 85,000 रुपये आंकी गई है.


यह भी पढ़िए: जानिए कैसे पता करें आपका चालान कटा है या नहीं, ऐसे जमा करें E-Challan


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.