ऑनलाइन पेमेंट करते समय रखें इन खास बातों का ख्याल, वरना अकाउंट से गायब हो सकते हैं पैसे

ऑनलाइन पेमेंट करते समय आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते समय सावधानी नहीं बरतते हैं, तो आपके अकाउंट से पैसे गायब हो सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 10, 2021, 12:05 PM IST
  • कभी न सेव करें अपनी कार्ड डिटेल्स
  • कभी शेयर न करें अपना CVV नंबर
ऑनलाइन पेमेंट करते समय रखें इन खास बातों का ख्याल, वरना अकाउंट से गायब हो सकते हैं पैसे

नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया की पहल को बढ़ावा देने के बाद देश में ऑनलाइन पेमेंट में बढ़त देखने को मिली है. 

कोरोना काल में ऑनलाइन पेमेंट ने लोगों को काफी सुविधा प्रदान की. कोरोना काल के दौरान डिजिटल पेमेंट की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. 

डिजिटल पेमेंट की पहल को बढ़ावा मिलने के बाद इससे जुड़े कई फ्रॉड के मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए आपको बहुत सावधानी से ऑनलाइन पेमेंट करना चाहिए. 

आइए जानते हैं ऑनलाइन पेमेंट करते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

कार्ड डिटेल्स न करें सेव

आज अधिकतर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर यह सुविधा उपलब्ध रहती है कि आप पेमेंट करते समय अपनी कार्ड डिटेल्स सेव कर सकते हैं.

इस सुविधा का लाभ उठाकर जब आप दोबारा शॉपिंग करते हैं, तब आपको दोबारा अपनी कार्ड डिटेल्स नहीं भरनी पड़ती हैं. इस बार आपको सिर्फ अपना CVV दर्ज करना होता है. 

अगर आप ऐसा करते हैं, तो सावधान हो जाइए क्योंकि हैकर्स आपकी कार्ड डिटेल्स को आसानी से हैक कर सकते हैं.

विशेषज्ञों का भी मानना है कि यूजर्स को अपनी कार्ड डिटेल्स कभी भी सेव नहीं करनी चाहिए, इससे हैकर्स के लिए आपकी कार्ड डिटेल्स हैक करना बहुत आसान हो जाता है. 

यह भी पढ़िए: जानिए कैसे पता करें आपका चालान कटा है अथवा नहीं, ऐसे जमा करें E-Challan

कभी शेयर नहीं करें अपना CVV नंबर

हर डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड के पीछे एक तीन अंकों का CVV नंबर होता है. यह नंबर बहुत महत्वपूर्ण होता है. CVV अर्थात Card Verification Value का उपयोग ऑनलाइन पेमेंट करते समय किया जाता है.

जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, तो आपको पेमेंट करते समय अपना CVV नंबर दर्ज करना होता है. इसलिए आपको कभी भी अपने कार्ड का CVV नंबर किसी से शेयर नहीं करना चाहिए. 

OTP से ही करें पेमेंट

ऑनलाइन पेमेंट करते समय आपको दो विकल्प प्रदान किए जाते हैं. इनमें से पहला 'Save Your Card' होता है और दूसरा 'Generate OTP' होता है. 

आपको पेमेंट करते समय हमेशा 'Generate OTP' के ऑप्शन को ही सेलेक्ट करना चाहिए. यह विकल्प ज्यादा ऑथेंटिक होता है.

इस ऑप्शन से पेमेंट करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है. जिसका इस्तेमाल करके आप अपना ट्रांजेक्शन पूरा कर सकते हैं. अन्य पेमेंट विकल्पों की अपेक्षा OTP के जरिए पेमेंट अधिक सुरक्षित विकल्प है.

यह भी पढ़िए: सुपरफूड अंडा और अदरक को कैसे करे गर्मी में इस्तेमाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़