Old Pension Scheme: मोदी सरकार ने दी खुशखबरी! इन कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का फायदा
Old Pension Scheme: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग कर रहे कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार की ओर से बड़ा अपडेट आया है. हालांकि, पुरानी पेंशन योजना का लाभ चुनिंदा कर्मचारियों को ही मिलेगा. इन कर्मचारियों को सरकार पुरानी पेंशन योजना को चुनने का अवसर दे रही है. ऐसे में जानिए मोदी सरकार किन कर्मचारियों को यह मौका दे रही है.
नई दिल्लीः Old Pension Scheme: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग कर रहे कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार की ओर से बड़ा अपडेट आया है. हालांकि, पुरानी पेंशन योजना का लाभ चुनिंदा कर्मचारियों को ही मिलेगा. इन कर्मचारियों को सरकार पुरानी पेंशन योजना को चुनने का अवसर दे रही है. ऐसे में जानिए मोदी सरकार किन कर्मचारियों को यह मौका दे रही है.
पुरानी पेंशन को लेकर आया अपडेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार पुरानी पेंशन को लेकर नया अपडेट लाई है. इसके मुताबिक, नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को अधिसूचित करने की तिथि 22 दिसंबर 2003 से पूर्व विज्ञापित या अधिसूचित पदों के तहत केंद्र सरकार की सेवाओं में शामिल कर्मचारी केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम 1972 (अब 2021) के तहत ओल्ड पेंशन स्कीम का हिस्सा बनने के लिए पात्र हैं.
यानी 22 दिसंबर 2003 से पहले निकली भर्तियों के तहत सरकारी नौकरी में नियुक्त होने वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के तहत फायदा मिलेगा.
इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा फायदा
वहीं, 22 दिसंबर 2003 के बाद सरकारी नौकरी में नियुक्त हुए केंद्रीय कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का फायदा नहीं मिलेगा. उन्हें नेशनल पेंशन स्कीम के तहत पेंशन का लाभ मिलेगा.
31 अगस्त से पहले चुन लें विकल्प
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जो सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को चुनने के लिए पात्र हैं, वे 31 अगस्त 2023 तक इसका चुनाव कर सकते हैं. सरकार की ओर से कहा गया है कि जो कर्मचारी 31 अगस्त तक पुरानी पेंशन योजना का चुनाव नहीं करते हैं, उन्हें नई पेंशन योजना के तहत ही पेंशन का लाभ दिया जाएगा.
जो चुनेंगे, वहीं अंतिम विकल्प होगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर कर्मचारी नई पेंशन योजना से पुरानी पेंशन योजना का विकल्प चुन लेते हैं तो उसे ही अंतिम माना जाएगा. इसके बाद वह नई पेंशन योजना का लाभ भविष्य में नहीं ले सकेंगे. उन्हें पुरानी पेंशन योजना के तहत ही फायदे मिलेंगे.
यह भी पढ़िएः Back Pain: कमर दर्द से उठना-बैठना हो गया मुश्किल तो अपनाएं ये आसान उपाय, जल्द दिखने लगेगा फर्क
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.